आप साल में 5 महीने तो सरकार के लिए कमाते हैं? बंदे ने समझाया गणित तो झलका टैक्सपेयर्स का दर्द
अपनी बेबाकी के मशहूर भारतपे के को-फाउंडर (BharatPe Co Founder) अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अब भारतीय टैक्स सिस्टम पर हमला बोला है. अशनीर ने कहा है कि साल में 5 महीने तो एक नौकरीपेशा आदमी सरकार के लिए ही कमाता है, अगर वह 30 फीसदी वाले इनकम टैक्स स्लैब में आता है. अशनीर ने इनकम टैक्स को सजा बताते हुए कहा कि बहुत ज्यादा टैक्स रेट होने के कारण ही लोग टैक्स चोरी करते हैं. शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज की बात से बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स सहमत हो रहे हैं. उनका कहना है कि अशनीर की बात में दम है और सरकार को टैक्सपेयर के हित में आयकर की दरें कम कर देनी चाहिए.
एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर अशनीर ग्रोवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अशनीर ने बिजनसमैन के टैक्स चोरी करने का कारण भी बताया है. उनका कहना है टैक्स रेट ज्यादा होने के कारण व्यापारी टैक्स चोरी के तरीके खोजता है. वो ऐसा करने में सफल भी हो जाता है, लेकिन नौकरीपेशा आदमी को तो हर हाल में टैक्स चुकाना ही होता है.
अशनीर ग्रोवर ने कहा, ”टैक्सपेयर देश में चैरिटी कर रहा है उसको कोई बेनेफिट नहीं मिल रहा है. जब आपको पता है कि मैं 10 रुपये कमाऊंगा और उसमें से सरकार 4 रुपये रख लेगी. आप उसे महीनों में गिनो तब आपको बात खटेकेगी. यानी 12 महीने में से 5 महीने आप सरकार के लिए काम कर रहे हो. अपनी जिंदगी में देख लो कितने साल आपने सरकार के लिए काम करना है. सात महीनों में से ही अपने लिए निकालना है. चाहे आपके बच्चों की एजुकेशन हो गई, चाहे घूमने जाना है, जो भी करना है सात महीने से करना है.”
अशनीर ने आगे कहा, “पांच महीने तो स्वाहा हो गए. हम सब मान करके बैठे हैं. जो बिजनेस वाला है उसके यह बात खटकती है, वो परेशान है नहीं देता टैक्स, आपके पास तो ऑप्शन ही नहीं है. आपका तो टीडीएस कटके आएगा. फॉर्म 16 मिल जाएगा. जाओ सरकार से क्लेम कर लो जो बनता है. भारत में टैक्स सजा है. इसके बाद आप देखें. आप 18 प्रतिशत जीएसटी दे रहे हैं. तो इसे जोड़ लीजिए तो पता लगेगा की सात महीने से और डेढ़ महीना कम हो गया. तो आप जी किसके लिए रहे हो.”