एटा में कथित BJP नेताओं के उत्पीड़न से तंग आकर पत्रकार ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु
एटा। जिले के मारहरा में कथित भाजपा नेताओं के उत्पीड़न से तंग आकर स्वतंत्र पत्रकार अमन पठान ने महामहिम राष्ट्रपति से सपरिवार इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है तथा अपने शोषण से भी अवगत कराया है।
मारहरा कस्बा के मोहल्ला कंबोह निवासी पत्रकार अमन पठान ने राष्ट्रपति सचिवालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर महामहिम राष्ट्रपति से सपरिवार इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। ऑनलाइन भेजे गए प्रार्थना पत्र में पत्रकार ने कस्बे के राहुल भारद्वाज, गोल्डी गुप्ता, अशोक सक्सेना, चेतन गुप्ता, वेद प्रकाश के साथ मारहरा थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह पर फर्जी मुकदमें दर्ज मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पत्रकार पर बेवजह मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं तथा पत्रकार के परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा है।
आपको बता दें कि हाल ही में जमानत पर रिहा हुए पत्रकार अमन पठान के खिलाफ पुलिस ने दूसरा मुकदमा दर्ज कर लिया है। फर्जी मुकदमों से तंग आकर पत्रकार ने राष्ट्रपति से सपरिवार इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है साथ ही डीएम, एसएसपी, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, डीजीपी, मानवाधिकार आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
अमन पठान ने जिला न्यायाधीश को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि मारहरा थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह अपराध संख्या 59/2023 में जब्त किए गए मोबाइल और मोटर साइकिल रिलीज को लेकर न्यायालय को गलत आख्या प्रस्तुत कर रहे हैं। दो बार CJM न्यायालय में थानाध्यक्ष गलत आख्या प्रस्तुत कर चुके हैं जिससे पत्रकार का जब्त मोबाइल, बाइक रिलीज नही हो पा रहा है। पत्रकार ने थानाध्यक्ष पर न्यायालय के आदेश की अवेहलना करने का आरोप लगाते हुए जिला जज से थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है।