आपस में भिड़े भाजपा समर्थक, जमकर हुई मारपीट, खूब चलीं कुर्सियां, एक BJP नेता को लगी गोली
बिहार के मधेपुरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के समर्थक आपस में ही उलझ गए (BJP Supporters Entangled). आलम यह रहा कि दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई, बात गोलीबारी (Firing In Madhepura) तक पहुंच गयी. इस दौरान एक बीजेपी नेता को गोली भी लग गयी.
मिली जानकारी के अनुसार मुरलीगंज गोल बाजार स्थित भगत धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह (Tar Kishore Prasad and Neeraj Kumar Singh) को शामिल होना था,लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में ही दो गुट आपस में उलझ गए.
मामला मारपीट और गोलीबारी तक जा पहुंचा, जिसमें एक भाजपा नेता गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए मुरलीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल भाजपा नेता का नाम संजय भगत बताया जा रहा है जो पूर्व उपमुख्यमंत्री के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. फिलहाल सदर अस्पताल मधेपुरा में इनका इलाज चल रहा है.
दरअसल इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता पंकज पटेल के द्वारा किया गया था. इस दौरान कुछ अतिथि मंच पर पहुंचे थे और कुछ अतिथि आने वाले थे. तभी किसी बात को लेकर संजय भगत और पंकज पटेल के बीच नोकझोंक शुरू हुई. यह विवाद देखते ही देखते मारपीट और गोलाबारी तक पहुंच गया. तभी कार्यक्रम के आयोजक पंकज पटेल के द्वारा कई राउंड गोली चलाई गई, जिसमें एक गोली संजय भगत को लगी लगी. घायल संजय भगत के समर्थकों के अनुसार संजय भगत द्वारा पंकज पटेल को बुलाया गया और आपस में बातचीत करने की बात कही गई. लेकिन, पंकज पटेल मारपीट पर उतारू हो गया. इतना ही नहीं ताबड़तोड़ गोली चलाई.
वहीं इस मामले को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि दोनों में पूर्व से पैसे का लेनदेन था जिसको लेकर घटना घटी, जो कार्यक्रम स्थल से बाहर घटी. घटना के बाद डीएसपी अजय नारायण यादव ने बताया कि मुरलीगंज बाजार में भगत धर्मशाला में भाजपा के द्वारा प्रबुधजनों का कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिसमें संजय भगत भी आमंत्रित थे, संजय भगत और पंकज निराला के बीच पैसे का पुराना लेनदेन था. संजय भगत का पैसा पंकज निराला के पास था, जिस बात को लेकर विवाद हुआ. इसी बीच पंकज निराला के द्वारा गोली चलाई गई, जिसमें संजय भगत को कमर में गोली लगी है. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पंकज निराला को लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर आगे की करवाई में जुट गई है.