रिटायर होते ही ऐश करने निकल गया शख्स, कहा-बच्चों को फूटी कौड़ी नहीं दूंगा, खुद कमा लें
हर मां-बाप की ख्वाहिश होती है कि खूब सारा पैसा कमाएं, ताकि उनके बच्चों को कोई तकलीफ न हो. इसके लिए वह जी तोड मेहनत करते हैं. कई बार लोग रिटायरमेंट के बाद भी नौकरी करना चाहते हैं. दुकानों पर काम करते हैं. कोई बिजनेस शुरू कर देते हैं ताकि बच्चों को कोई दिक्कत महसूस न हो. लेकिन एक शख्स रिटायर होते ही ऐश करने निकल गया.वह बच्चों को एक कौड़ी भी नहीं देना चाहता. उसकी बातें सुनकर लोग दंग हैं. लेकिन कई लोगों को यह मजेदार आइडिया लग रहा.
हरियाणा के रहने वाले धर्मवीर नाम के इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वह एक पूल में नहाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, रिटायरमेंट के बाद मैं ऐसी ही जिंदगी की कल्पना कर रहा था. मेरे बच्चों को लग रहा था कि मैं उनके लिए पैसा छोड़कर जाऊंगा, पर मैं उन्हें एक कौड़ी नहीं दूंगा. क्यों खुद नहीं कमा सकते. मैंने ठेका ले रखा है. स्वाद लूंगा अपने पैसे का. वीडियो देखते ही देखते वायरल गया.
धर्मवीर के इंस्टाग्राम पर 41 हजार फॉलोअर्स हैं. वह इंस्टाग्राम पर ऐसे वीडियोज डालते रहते हैं और काफी पॉपुलर हैं. उनके इंस्टाग्राम पेज पर कई वीडियोज हैं. यह वीडियो भी इतना पॉपुलर हुआ कि अब तक 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. तमाम लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, वैसे यह आइडिया मजेदार है. पढ़ा लिखाकर बड़ा कर दिया, अब कमाओ. पिता के पैसों पर कब तक चलेगा. लेकिन बहुत सारे लोगों को उनकी बात पसंद नहीं आई. कई लोगों ने पूछ डाला,जब ठेका नहीं लेना तो पैदा ही क्यों किया.