दहशत फैलाने की नीयत से मस्जिद के बाहर की फायरिंग, हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
छपरा। सारण के नगर थाना क्षेत्र स्थित राहत रोड के पास एक युवक ने मस्जिद के बाहर दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग की. फायरिंग की घटना का वीडियो वायरल हो गया है. फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और गोलियां भी बरामद की हैं.
वायरल वीडियो एक दिन पुराना है. बताया जा रहा है क जिले के नगर थानान्तर्गत करीम चक मोहल्ला स्थित मस्जिद के समीप फायरिंग के कारण दहशत का माहौल कायम हो गया था. दहशत फैलाने वाले बदमाश को नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके से गिरफ्तार कर लिया. युवक के पास हथियार के साथ कारतूस और खोखा भी बरामद किया गया है.
सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला के मुताबिक, नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिवी कि करीमचक मौला मस्जिद के पास एक व्यक्ति ने कट्टे से फायरिंग कर दहशत फैलाई है. सूचना का सत्यापन करने के बाद छापेमारी के लिए एक टीम गठित की गई. छापेमारी के लिए नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के करीमचक मौला मस्जिद मोहल्ला के रहनेवाले नजरूल इमाम उर्फ नन्हे खान के रूप में हुई है. इसके पास से 1 कट्टा, 1 कारतूस और 4 खोखे बरामद किए गए हैं. इस मामले में नगर थाना कांड संख्या-517/ 23 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि किसी भी तरह के असामाजिक तत्त्वों की हरकतों का वीडियो बनाकर पुलिस के पास भेजने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है और इसका प्रमाण यह घटना है. इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.