शादी के अगले दिन मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचा नवविवाहित जोड़ा, दुल्हन को उठा ले गए बदमाश
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर दूल्हा-दुल्हन मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने गए थे. दोनों की शादी एक दिन पहले ही हुई थी. दोनों मंदिर में दर्शन कर ही रहे थे कि उसी समय हथियार से लैस बदमाश वहां पर आ गए. बदमाशों ने हमला कर दिया और वह दुल्हन को उठाकर ले गए. इस मामले दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्षों ने सुभाष नगर थाने में केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है.
दोनों की शादी एक दिन पहले ही बड़े धूमधाम से हुई थी. दोनों के परिवार में काफी खुशी का माहौल था. रीतिरिवाज के अनुसार दूल्हा-दुल्हन मंदिर में धोक लगाने के लिए शादी के अगले ही दिन पहुंचे थे. इसी दौरान वहां पर बदमाश आ पहुंचे और दुल्हन को उठाकर फरार हो गए. पति रवि नायक ने बताया कि ‘‘शुक्रवार को मेरी शादी हुई थी. इस दौरान हमारे साथ मारपीट भी की और बाद में मेरी दुल्हन को वह उठा ले गए और अब तक उसका कोई पता नहीं चला है. इसलिए हम थाने में न्याय की गुहार लगाने के लिए आए हैं”.
दूसरी तरफ पड़ोसी ईश्वर ने कहा कि रवि नायक का फोन आया था कि कृषि उपज मंडी में धोक देने के बाद तीन बदमाश धारदार हत्यारों के साथ आए और दुल्हन का अपहरण करके ले कर गए. इस पर पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया मगर अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
सुभाष नगर कार्यवाहक थाना प्रभारी जगदीश मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के कृषि उपज मंडी में स्थित सगस जी के मंदिर में जोड़े की धोक देने के लिए रेणु उर्फ योगिता नायक अपने पति रवि और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ गई थी. इस दौरान स्कूटी सवार अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर अपने साथ ले गए.
इस मामले में परिजनों ससुराल पक्ष ने दीपक नामक व्यक्ति को शक के संदेह में आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वही विवाहिता की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है.