पत्रकार ने की 'तूफानी' रिपोर्टिंग, समंदर में कूद पड़ा, फिर भी नहीं छूटा माइक, देखें Viral Video
इस वक्त मौसम विभाग की ओर से बिपरजॉय तूफान को लेकर देश के कुछ इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. खासतौर पर गुजरात में ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. तूफान से जितना खतरा भारत को है, उतना ही पाकिस्तान को भी है. ऐसे में भारतीय मीडिया की तरह पाकिस्तानी मीडिया भी अपनी अवाम को सावधान कर रहा है और तूफान के खतरे के बारे में चेतावनी दे रहा है.
पड़ोसी देश पाकिस्तान में चांद नवाब की रिपोर्टिंग तो आपको याद ही होगी. फिल्मों से लेकर असल रिपोर्टिंग क्लिप्स को भी देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. अब एक ऐसे ही रिपोर्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो तूफान को लेकर बेहद तूफानी रिपोर्टिंग कर रहा है. शायद ही आपने किसी को इतनी दिलचस्प रिपोर्टिंग करते पहले देखा होगा.
वायरल हो रहे वीडियो में एक स्थानीय चैनल के रिपोर्टिर को बिपरजॉय तूफान के बारे में बताते हुए देखेंगे. अपनी इस रिपोर्टिंग के दौरान वो पकिस्तान में इसके खतरे के बारे में जानकारी दे रहा है. इससे पाकिस्तान के लोगों को क्या दिक्कत होगी, ये बात वो रिपोर्टिंग के दौरान समझाता दिख रहा है. वीडियो में वो कह रहा है कि किश्तियों को तूफान के कारण किनारे लगा दिया गया है. ये दिखाने के लिए वो छपाक से समंदर में माइक लेकर कूद जाता है और पानी में डुबकियां लगा-लगाकर गहराई के बारे में बताने लगता है.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @MeghUpdates नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और बताया गया है कि पाकिस्तानी रिपोर्ट बिपरजॉय तूफान को कवर करते हुए. वीडियो को 14 जून को शेयर किया गया है, जिसे अब तक पौने दो लाख लोग देख चुके हैं जबकि हज़ारों लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने खूब मज़े लिए हैं. किसी ने कहा डुबकी लगाकर वो गहराई देख रहा है तो किसी का कहना था उन्हें चांद नवाब याद आ गए.
Pakistan reporter covering #Cyclone#CycloneBiparjoyUpdate pic.twitter.com/5F0NC48L7u
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 14, 2023