WhatsApp पर आया फ्रॉड का मैसेज, लड़की ने उसे ही दे दिया ज़िंदगीभर का शॉक
ठगी करने वाले वॉट्सऐप तक पहुंच गए हैं. वो वॉट्सऐप पर मैसेज भेज रहे हैं, जॉब का ऑफर दे रहे हैं. गलती से अगर आप उनके झांसे में आ गए तो अकाउंट पर बड़ी चोट लगनी तय है. कुछ लोग अभी भी ऐसे स्कैम्स को लेकर वल्नरेबल हैं. लेकिन कई लोग अब इन स्कैमर्स के साथ ही प्रैंक करने लगे हैं.
खबर शुरू करने से पहले हम ये बात पूरी जिम्मेदारी से लिख रहे हैं कि खुद को खत्म करने की बात मज़ाक या प्रैंक का विषय नहीं है. अगर आपका कोई परिचित खुद को खत्म करने की बात करे तो उन्हें तुरंत मनोचिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करवाएं.
काजल नाम की एक यूजर के पास स्कैमर का मैसेज आया. स्कैमर ने उनसे पूछा कि वो कैसी हैं. इस पर काजल ने जवाब दिया कि वो खुद को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं. इसके बाद स्कैमर ने उनसे कहा कि उन्हें ऐसा मज़ाक नहीं करना चाहिए. इसके बाद स्कैमर उन्हें जॉब ऑफर करने लगा, “मैं बार्टले इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का रिक्रूटर हूं. हमारी कंपनी अमेरिका में बेस्ड है. मैं कंपनी के इंडिया ब्रांच के लिए हायरिंग कर रहा हूं. क्या आप मुझसे कुछ देर बात कर सकती हैं.”
इस पर काजल ने जवाब दिया कि वो खुद को मारने में व्यस्त हैं. इसके बाद भी स्कैमर अपने जॉब का ऑफर पिच करता रहा. वो कहने लगा कि उनकी कंपनी पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब ऑफर करती है, अगर वो इंटरेस्टेड हों तो वो उनको और डटेल्स दे सकता है. बताने लगा कि दिन के दो टास्क करने होंगे, बदले में एक दिन का 2000 से 7000 रुपये वो कमा सकती हैं. स्कैमर के ऑफर को इग्नोर करते हुए काजल उससे यही कह रही थीं कि जब उन्हें जीना ही नहीं है तो फिर वो उन पैसों का क्या करेंगी.
इसके बाद स्कैमर उसे समझाने की कोशिश करने लगा कि वो ऐसा न सोचे, उसे अपने लिये जीने के बारे में सोचना चाहिए. आप अपनी मुश्किलें मुझसे शेयर कर सकते हो आदि-आदि. इसके बाद काजल ने स्कैमर को कोई मैसेज नहीं किया. अगली सुबह काजल ने उसे मैसेज किया कि मैं उसकी मां हूं, वो कल नहीं रही.