लव मैरिज के 1 साल बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक युवक के प्रेम विवाह करने से नाराज लड़की के परिजनों ने घात लगाकर 1 साल बाद लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मामला लखीमपुर खीरी के खमरिया कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर लव कुश नाम के 26 वर्षीय युवक ने अपने गांव की ही रहने वाली एक लड़की से 2022 में प्रेम विवाह कर लिया था. उसी से लड़की के परिजन उससे रंजिश मानते थे. इस बात की रिपोर्ट लड़की के परिजन रामजी ने एक साल पहले ईशानगर थाने में दर्ज कराई थी.
एक साल बाद बुधवार को लव कुश किसी काम से खमरिया के सीएससी केंद्र के पास आया था. पहले से घात लगाए बैठे रामजी, साधना वर्मा और उनके सहयोगी ने लव कुश को सड़क पर दौड़ा कर पटक दिया और उसके ऊपर जमकर लोहे की रॉड और लाठी-डंडे बरसाने लगे. इन लोगों ने लव कुश को बेदर्दी से पीट-पीटकर बेदम कर दिया. लव कुश को मरा समझकर वहीं पर छोड़ कर फरार हो गए. जब हमलावर मौके से चले गए तो आसपास के लोगों ने लव कुश को इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. लव-कुश की हत्या की वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंची लव-कुश की बहन ने बताया राम जी और उसके सहयोगी ने लव कुश को लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. वहीं उसके बड़े भाई का कहना है रामजी से उसकी पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते उन लोगों ने आज घात लगाकर लव कुश को पीट पीट कर मार डाला. क्षेत्राधिकारी धौराहरा का कहना है युवक की पिटाई से मौत का मामला सामने आया है. मामले की जांच कराई जा रही है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.