समोसे का ऑर्डर देना डॉक्टर को पड़ा भारी, लग गया ₹1.4 लाख का चूना, जानें हैरान करने वाला मामला
महाराष्ट्र के केईएम हॉस्पिटल (KEM Hospital Mumbai) के एक 27 वर्षीय डॉक्टर को ऑनलाइन समोसा आर्डर करने के दौरान 1.4 लाख रुपये का चूना लग गया. सोमवार को डॉक्टर ने सायन के एक मशहूर रेस्टोरेंट से 25 समोसे आर्डर किए थे इसी दौरान साइबर ठगों ने उन्हें चूना लगा दिया. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 8:30 से 10:30 के बीच यह हुआ था.
मिली जानकारी के अनुसार, ‘पीड़ित ने कर्जत में दोस्तों के संग पिकनिक मनाने की योजना बनाई थी इसके लिए उसने रेस्टोरेंट से समोसे आर्डर करने के ऑनलाइन नंबर निकाला. फोन करने पर उधर से जवाब आया कि 1500 रुपये एडवांस देने होंगे.’ इसके बाद वॉट्सऐप पर मैसेज आया कि जिसमें पेमेंट का लिंक और आर्डर कन्फर्मेशन का मैसेज था. फिर उसके बाद भुगतान के लिए एक आईडी बनाने की बात कही. उसके बाद डॉक्टर ठग के कहे अनुसार पेमेंट करते गए. उसके बाद पहले उनके 28 हजार फिर किस्तों में उनके अकॉउंट से 1.40 लाख रुपये कट गए.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कंप्लेंट दर्ज कर ली गई है. केस भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. आए दिन साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
जिसको देखते हुए हाल में भारत सरकार ने पीएनबी, एसबीआई, एचडीएफसी जैसे महत्वपूर्ण बैंकों और ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे, पेटीएम, और फ़ोन पे की मीटिंग दिल्ली में बुलाई थी. ताकि आने वाले दिनों में ऐसे साइबर क्राइम को रोका जा सके. इस मीटिंग में स्विग्गी, जोमाटो, फ्लिपकार्ट और अमेज़न सहित कई कंपनियों को भी बुलाया गया था.