हवस की पुजारन बनी टीचर! कभी कब्रिस्तान तो कभी घर में 16 साल के छात्र के संग किया रोमांस, ऐसे खुली पोल
इंसान की बुद्धि जब भ्रष्ट हो जाती है तो फिर वो किस हद तक बिगड़ जाता है कोई नहीं जानता. ऐसे में वो उन कृतों को भी अंजाम दे देता है जो उसकी जिंदगी को डुबोने का काम करते हैं. ऐसा ही कुछ एक महिला ने अमेरिका में किया. वो एक स्कूल टीचर थी पर उसने अपनी हवस के चलते अपने से उम्र में छोटे एक छात्र से अवैध संबंध (teacher student relationship) स्थापित किए. उसने युवक के साथ ऐसी-ऐसी जगहों पर शारीरिक संबंध बनाए कि उसकी हरकत के बारे में सुनकर सब दंग हो जाते हैं.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 26 साल की कैली हाइक्स (Cali Heikes) अमेरिका के नेब्रास्का (Nebraska, USA) में विंसाइड पब्लिक स्कूल (Winside Public School) में साइंस पढ़ाया करती थी. इसके अलावा वो स्कूल में लाइब्रेरियन भी थी. उसके ऊपर आरोप है कि उसने अपने 17 साल के एक छात्र के साथ शारीरिक संबंध (Teacher romance with student) बनाए. नेब्रास्का के कानून के हिसाब से शारीरिक संबंध बनाने की सहमति की उम्र कानूनी तौर पर 16 साल है. पर यहां पर टीचर और छात्र के संबंध गैर कानूनी हैं, ऐसा करने के लिए छात्र की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. इस लिहाज से कैली ने अपराध किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक छात्र अपने माता-पिता के साथ रहता था और कैली रातों को चुपके से उसके घर में घुस जाती थी जहां वो छात्र के साथ रोमांस करती थी. यही नहीं, शहर की कई और जगहों पर भी उसने छात्र के साथ संबंध बनाए. सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि दोनों शहर के एक सुनसान कब्रिस्तान में जाकर भी संबंध बनाते थे. उनके ऊपर छात्र का रेप करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. उनको तीन सालों की जेल भी हो सकती है.
आपको बता दें कि उन्हें 22 जनवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को छात्र के साथ उनके अफेयर की टिप मिली थी. इस तरह उसकी पोल खुली. इसके कुछ ही दिन बाद टीचर ने रिजाइन कर दिया था. इससे पहले 12 जानवरी को पुलिस ने विंडसाइड कब्रिस्तान के बाहर दो कारों को जाते हुए देखा था. छात्र को जब पुलिस ने रोका तो उसने कहा था कि वो अपनी दोस्त कैली से मिलने गया था.
पुलिस के मुताबिक, रोमांस करने के लिए कपल एक हफ्ते में तीन बार मिला करते थे. दोनों के फोन से कई अश्लील मैसेज भी मिले हैं. लड़के के परिवार ने बयान में बताया कि लड़का अक्सर उनसे ये पूछा करता था कि उन्हें कैसा लगेगा अगर उन्हें पता चले कि उसका चक्कर एक 25 साल के व्यक्ति से चल रहा है. अब 6 सितंबर को अगली सुनवाई होगी जिसमें कैली को सजा सुनाई जाएगी.