कमाई 20 हजार रुपये महीना, 2.6 करोड़ रुपये TAX भरने का मिला नोटिस, न डिपार्टमेंट गलत, न पीड़ित झूठा
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा के रहने वाले महाराणा प्रताप सिंह आजकल एक अजीब मुश्किल में फंसे हैं. 20 हजार रुपये महीना कमाने वाले प्रताप को आयकर विभाग ने 2.6 करोड़ रुपये इनकम टैक्स (Income Tax) के रूप में चुकाने का नोटिस भेजा है. एक यूट्यूब (Youtube) चैनल चलाने वाले प्रताप का कहना है कि अगर वह अपनी सारी संपत्ति भी बेच तो भी वह 2.6 करोड़ रुपये का दसवां हिस्सा भी नहीं चुका सकता. उसकी कमाई टैक्स के दायरे में आती ही नहीं है और उसकी कोई टैक्स देनदारी नहीं बनती. नोटिस आने की असल वजह प्रताप के पैन कार्ड (PAN) का इस्तेमाल 7 फर्मों में होना है. प्रताप के अनुसार, ऐसा उसकी जानकारी के बगैर हुआ है और किसी ने उसके पैन का दुरुपयोग (PAN Misuse) किया है. फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है.
इस प्रकरण ने एक बार फिर से पैन कार्ड को लेकर हर किसी को सतर्कता बरतने की जरूरत के महत्व को उजागर कर दिया है. इसलिए आपको भी अब अपने पैन कार्ड को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर देनी चाहिए. 33 साल के महाराणा प्रताप सिंह ने पैन कार्ड को लेकर जरा सी लापरवाही बरती, तो आज थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और इनकम टैक्स का नोटिस उन्हें चैन से सोने भी नहीं दे रहा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चार वर्षों से महाराणा प्रताप सिंह एक यूट्यूब न्यूज पोर्टल चला रहे हैं. इससे उन्हें महीने में औसतन 20 हजार रुपये कमाई होती है. उन्हें अक्टूबर 2022 में पहली बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस मिला. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से अब तक कुल छह नोटिस मिल चुके हैं, और उनके CA ने उनका जवाब भी दिया है. इसके साथ ही उन्होंने GST डिपार्टमेंट में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है और फिलहाल उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं.
एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की सहायता से प्रताप ने पता लगाया है कि उनका पैन कार्ड सात रजिस्टर्ड फर्मों से लिंक्ड था. इनमें से एक तेलंगाना में, 5 दिल्ली में और एक यूपी में थी. सिंह का कहना है कि उन्हें इन कंपनियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है ना ही उन्हें ये समझ आ रहा है कि उनकी सहमति के बिना उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.
प्रताप ने इतनी बड़ी रकम पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर वो अपनी सारी संपत्ति भी बेच दें, तो भी कुल राशि का केवल 10 फीसदी ही मुश्किल से चुका पाएंगे. बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि साइबर सेल इस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी संबंधित डॉक्यूमेंट की बारीकी से पड़ताल की जा रही है. जांच पूरी होने पर हम आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेंगे.