जबरन शराब पिलाकर नाबालिग से किया गैंगरेप, 24 घंटे तक खेत में बेहोश पड़ी रही पीड़िता
बिहार में एक नाबालिग के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है. मामला मुजफ्फरपुर जिला से जुड़ा है जहां के अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीया किशोरी के साथ शराब पिलाकर गैंगरेप किया गया. धइचा के खेत में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़िता 24 घंटे तक खेत में ही बेहोश पड़ी रही, जब होश आया तों परिजनों को बताया कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है. हालांकि मामले में एक नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
परिजनों ने रात में उसे एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया. पीड़िता की मां का देहांत हो चुका है, वहीं पिता मंदबुद्धि है, दादा ही अभिभावक है. किशोरी ने दादा को बताया है कि गांव का युवक उसे ढेंचा के खेत में ले गया. वह साथ में शराब का बड़ा वाला बोतल भी ले गया था. किशोरी को जबरन शराब पिलायी. जब पीड़िता नशे में बेहोशी की स्थिति में पहुंच गई तब धर्मेंद्र ने अन्य साथियों को बुला लिया. इसके बाद किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.
परिजन शाम से लेकर देर रात तक किशोरी को आसपास में खोजते रहे. इसके बाद अगली दोपहर करीब तीन बजे घर पहुंचने के बाद किशोरी ने जब घटना के संबंध में बताया तो उसके दादा आरोपित के घर शिकायत लेकर गए. आरोपित ने कहा कि वह किशोरी को खेत में ले गया था लेकिन उसने दुष्कर्म नहीं किया है. हालांकि उसके इस बयान को ग्रामीण झूठ बता रहे हैं. किशोरी की हालत को देखते हुए रात में सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से एसकेएमसीएच ले जाया गया.
इस मामले में सिटी डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.