बॉयफ्रेंड को सांप से डसवाया, सपेरे के साथ भी 2 बार इंटीमेट हुई प्रेमिका, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
उत्तराखंड के हल्द्वानी में युवा कारोबारी अंकित चौहान के कत्ल की गुत्थी सुलझ चुकी है. इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड डौली उर्फ माही आर्या निकली, जो अंकित के साथ रिलेशनशिप में थी. वह अपनी जिंदगी में अंकित के दखल से तंग आ चुकी थी. इस दौरान माही की दीप कांडपाल नाम के युवक के साथ नजदीकियां बढ़ीं, तो उन्होंने अंकित को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला. इस प्लानिंग में उन्होंने सपेरे रमेश नाथ को भी अपने साथ शामिल कर लिया.
सपेरे को अपने साथ करने के लिए माही ने उसके साथ दो बार शारीरिक संबंध भी बनाए थे. वहीं जहरीला सांप लाने के एवज में उसे 10 हजार रुपये भी दिए. पुलिस गिरफ्त में सपेरे ने खुद इस बात का खुलासा किया है. हत्याकांड में शामिल माही समेत चारों आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, हत्याकांड की मुख्य आरोपी माही अपने माता-पिता से अलग रहती थी. बताया जा रहा है कि उसने गोरापड़ाव में जो मकान लिया है, वह भी उसे किसी से गिफ्ट मिला हुआ था. स्थानीय निवासियों ने बताया कि माही का चाल-चलन सही नहीं था. उसके घर के बाहर अक्सर महंगी गाड़ियां खड़ी दिखती थीं. वह कई लोगों के साथ आती-जाती भी दिखती थी. उसने अपने बॉयफ्रेंड अंकित को जिस सपेरे से कटवाया, उसे वह अपना गुरु मानने लगी थी और उसने उसके साथ भी शारीरिक संबंध बनाए थे.
नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जिस तरह से गाड़ी में अंकित चौहान की लाश मिली थी और कार का एसी ऑन था, तो माना जा रहा था कि एसी की गैस से दम घुटने की वजह से उसकी मौत हुई होगी, लेकिन उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांप के जहर से मौत होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद जांच की दिशा बदल गई.
अंकित की कॉल डिटेल से माही और माही की कॉल डिटेल से सपेरे रमेश नाथ और दीप कांडपाल का पता चला. उनकी तलाश की गई, तो मंगलवार को रमेश को पकड़ लिया गया. पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और हत्याकांड से जुड़ी सभी जानकारी दी.
एसएसपी ने बताया कि इस मर्डर में माही, उसकी नौकरानी, नौकरानी का पति, सपेरा रमेश नाथ और दीप कांडपाल आरोपी हैं. बाकी चारों की आखिरी लोकेशन पीलीभीत मिली है. ऐसा अंदेशा है कि वे लोग नेपाल भाग सकते हैं या भाग चुके हैं. स्थानीय पुलिस को अलर्ट किया गया है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.