ट्रिपल मर्डरः 2 भाइयों ने की एक युवक की हत्या तो ग्रामीणों ने दोनों को पीट पीटकर मार डाला
हरियाणा के सोनीपत में ट्रिपल मर्डर हुआ है. सोनीपत के गांव अगवानपुर में तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैली गई. वारदात से पहले दोनों सगे भाइयों अश्वनी और अभिषेक ने गांव की गलियों में दहशत फैलाने के लिए गोलियां चलाई. इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. दोनों भाई मरने से पहले ग्रामीणों पर पिस्टल तानते हुए नजर आए. सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच कर रही है, लेकिन सोनीपत पुलिस के डीसीपी क्राइम विजय जाखड़ का रवैया काफी असंवेदनशील नजर आया और क्योंकि उन्हें लगता है कि मीडिया को कवरेज करने से रोक दिया जाएगा तो सोनीपत में क्राइम अपने आप कम हो जाएगा.
जानकारी के अनुसार, सोनीपत के गांव अगवानपुर में दो सगे भाई अश्वनी और अभिषेक ने गांव वालों पर पिस्टल तान दी. फायर करते हुए निकले. दोनों ने गांव की गलियों में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायर किए और बाद में आनंद नाम के एक शख्स के घर में घुसकर विजयपाल नाम के एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों को बेरहमी से पीट दिया औऱ दोनों की मौत हो गई.
पुलिस के आला अधिकारी क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गए, लेकिन डीसीपी क्राइम विजय जाखड़ इस वारदात के बाद मौके पर पहुंचे और उन्होंने मीडिया कर्मियों को ही आड़े हाथों लेने की कोशिश की. उन्हें ऐसा लग रहा होगा कि यह खबर अगर मीडिया की सुर्खियां नहीं बनेगी तो सोनीपत में क्राइम ग्राफ अपने आप नीचे आ जाएगा.
डीसीपी ईस्ट गौरव राजपुरोहित ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव अगवानपुर में दो पक्षों में झगड़ा हो गया है, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है. एक पक्ष में दो सगे भाई हैं, जबकि एक पक्ष में विजयपाल नाम के एक शख्स की मौत हुई है, जिसको दोनों सगे भाइयों ने गोलियां मारी थी. मृतक अश्वनी और अभिषेक पर पहले भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस ने एक पक्ष के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से कोई भी बयान अभी पुलिस में दर्ज नहीं करवाएं गए हैं. दोनों भाइयों ने विजय पाल की हत्या से पहले गांव की गलियों में कई राउंड फायर भी किए हैं, जिसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है.