क्रेडिट कार्ड से खरीद ली 32 लाख की कार, कर्ज चुकाने के नहीं थे पैसे, 3 साल पास्ता खाकर जिंदा रही और अब...
क्रेडिट कार्ड शख्स इसलिए लेता है कि मुश्किल वक्त जरूरत पर काम आए. लेकिन कई लोग इससे अपने शौक पूरे करने लगते हैं और फिर कर्ज के जाल में ऐसे फंसते हैं कि निकलना मुश्किल होता है. आम लोग ही नहीं, कई खास लोग भी इस जाल में फंसे हैं, जिनकी कहानियां अक्सर सामने आती रहती हैं. ऐसे ही एक शख्स की कहानी इन दिनों खूब वायरल हो रही है. आप जानकर हैरान होंगे कि इस महिला ने आज से 40 साल पहले क्रेडिट कार्ड से 32 लाख की लग्जरी कार खरीद ली. चुकाने के लिए पैसे नहीं थे तो 3 साल तक सिर्फ पास्ता खाकर जिंदा रही. लेकिन आज यह अरबों की मालिक हैं.
शार्क टैंक एडवाइजर और अरबपति बारबरा कोरकोरन ने अपने पुराने दिनों का खुलासा किया. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया कि कैसे 1984 में क्रेडिट कार्ड से 40,000 डॉलर की पोर्श कार खरीदी थी. तब भुगतान करने के लिए उन्हें तीन साल तक शेफ बॉयर्डी खाकर रहना पड़ा. यह एक तरह का डिब्बाबंद पास्ता है. बारबरा ने टिकटॉक पर ‘गेट रेडी विद मी’ नाम से वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लोगों को मनमानी खरीदारी के प्रति सचेत किया.
कोरकोरन समूह की संस्थापक ने कहा, मैं तब वेस्ट साइड हाईवे पर एक कैब से जा रही थी. तभी एक ‘फैंसी कार शोरूम’ नजर आया. उस समय मेरा कारोबार इतना छोटा था मैं इसके बारे में सोच भी नहीं सकती थी. लेकिन हिम्मत देखिए मैंने कैब ड्राइवर से कहा, चलो चलकर देखते हैं. वहां एक छोटी कार दिखी जो बेहद पसंद आ रही थी.
मैंने डीलर से पूछा- वह प्यारी सी कार कौन सी है? उसकी कीमत क्या है? सेल्समैन ने मुझे ऊपर से नीचे तक देखा और जब उसने बताया कि यह पोर्श कार है. इसकी कीमत 40,000 डॉलर है तो मैं सिर्फ मुस्कुरा दी. आप सोचिए यह 1984 की बात थी. आज के समय में इसकी वैल्यू 98 लाख रुपये होती. मैं जिद में आ गई औेर क्रेडिट कार्ड से उसे खरीद लिया. फिर जो मेरी हालत हुई, वह मैं ही जानती हूं.
कोरकोरन न्यू जर्सी के एजवाटर में एक श्रमिक परिवार में पली बढ़ीं. 10 भाई बहनों के बीच उनका जीवन काफी संघर्षमय था. बाद में उन्हें पता चला कि वह डिस्लेक्सिया नाम बीमारी का शिकार हैं. लेकिन जब वह 23 साल की हुईं तो उनके पास 20 नौकरियां थीं. फिर 1973 में उन्होंने खुद की रियल एस्टेट कंपनी शुरू करने की सोची. पैसे नहीं थे तो अपने प्रेमी से 1000 डॉलर उधार लिए.
लेकिन प्रेमी धोखेबाज निकला और अपनी सेक्रेटरी से शादी कर ली. इसके बाद कोरकोरन को झटका लगा लेकिन उन्होंने कोरकोरन ग्रुप को एक अरब डॉलर का व्यवसाय बना दिया. 2001 में उन्होंने रियल एस्टेट ब्रोकरेज को 66 मिलियन डॉलर में बेच दिया, लेकिन वह कभी भी अपना पैसा बचाने वालों में से नहीं रहीं. उन्होंने सीएनबीसी मेक इट को बताया, मैं पैसे बचाने में विश्वास नहीं रखती. मैंने अपने पूरे जीवन में कभी एक पैसा भी नहीं बचाया. मेरा मानना था कि पैसा खर्च करने के लिए होता है