360 रुपये की पेप्सी, 460 का पॉपकॉर्न! वायरल हो गया PVR का बिल
एक ज़माना हुआ करता था, जब फिल्में लगने के बाद मल्टीप्लेक्सेज में लोगों की भीड़ लग जाती थी और टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता था. हालांकि महामारी के काल में जब थियेटर्स बंद हुए, तो लोगों ने इतनी तेजी से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का रुख कर लिया कि थियेटर्स में भीड़-भाड़ जैसे खत्म ही हो गई. इस पर भी जब यहां के फूड बिल कोई देख लेगा, तो शायद ही यहां जाना चाहेगा.
हाल ही में पीवीआर का एक बिल खासा वायरल हो रहा है, जिसमें मूवी के वक्त पॉपकॉर्न खाने और पेप्सी पीने का खर्च इतना ज्यादा दिख रहा है कि लोग सदमे में आ गए हैं. ऐसे में सवाल ये उठने लगा है कि इससे कम पैसे खर्च करके अगर कोई ओटीटी का सब्सक्रिप्शन ले ले तो थोड़ी देर से सही लेकिन घर के आराम में फिल्में देखी जा सकती हैं. ऐसे में कोई थियेटर तक क्यों जाएगा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जर्नलिस्ट त्रिदीप के मंडल ने एक बिल शेयर किया है. ये बिल नोएडा के मॉल ऑफ इंडिया में बने PVR का है. वे यहां पर फिल्म देखने गए थे, जिसके साथ उन्होंने एक रेगुलर साइज़ चीज़ पॉपकॉर्न और पेप्सी खरीदी. जब उन्होंने इसका बिल देखा तो इसमें 600 मिली लीटर पेप्सी की कीमत 360 रुपये और 55 ग्राम पॉपकॉर्न की 460 रुपये लगाई गई थी. उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा कि 820 रुपये के टोटल बिल में वे Amazon Prime का सालभर का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.
इस वक्त Amazon Prime Lite का सालभर का सब्सक्रिप्शन 999 रुपये/ साल है, जबकि 1499 रुपये में स्टैंडर्ड सब्सक्रिप्शन मिल जाता है. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा ये बिल्कुल ठीक है क्योंकि यहां कुछ भी खाने जाओ 600 रुपये से कम में नहीं मिलता है.