सेलिब्रिटी का इंस्टाग्राम पोस्ट लाइक कर बुरा फंसा युवक! लग गया 37 लाख का चूना
महाराष्ट्र के ठाणे में नौकरी की तलाश कर रहे एक बेरोजगार युवक के साथ 37.03 लाख रुपये की ठगी की गई. पुलिस के मुताबिक चार आरोपियों ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी के इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक करने की पार्ट-टाइम जॉब के बदले अच्छी खासी रकम दिए जाने का लालच देकर पीड़ित को अपने जाल में फंसाया. कुछ समय तक लगातार उसे रुपये दिए भी गए. बाद में क्रिप्टोक्रंसी में निवेश कराकर उससे ठगी की गई. शिकायतकर्ता ने दो ऑनलाइन पोर्टल पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था, जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें संपर्क किया.
ठगी का शिकार हुए शख्स का वाट्सऐप के माध्यम से संपर्क किया गया. बॉलीवुड सेलिब्रिटी के इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक करने के एवज में उसे 70 रुपये प्रति लाइक के हिसाब से पेमेंट करने की बात कही गई थी. इस हिसाब से उसे दो से तीन हजार रुपये प्रति दिन कमाने का लालच दिया गया. हर लाइक का स्क्रीनशॉट शेयर करने के लिए पीड़ित को कहा जाता था. शुरुआत में प्रतिदिन के हिसाब से 210 रुपये की राशि का भुगतान उसे किया भी गया था.
इसके बाद उसे एक क्रिप्टोक्रंसी से जुड़े टेलीग्राम ग्रुप में एड किया गया, जहां प्रतिदिन के हिसाब से ठगी का शिकार हुए शख्स को कुछ रुपये जमा कराने होते थे. इसके बदले में उसे क्रिप्टोक्रंसी और बिटकॉइन दिए जाते थे. एक वेबसाइट पर पीड़ित को लॉग इन आईडी और पासवर्ड दिया गया, जिसके माध्यम से वो क्रिप्टोक्रंसी में निवेश करता था. शुरुआत में उसने 9,000 रुपये निवेश किया और बदले में 9,980 रुपये की रकम उसे रिटर्न के रूप में अदा की गई. इसके बाद उसने 30 हजार लगाए और बदले में 8,208 रुपये का रिटर्न पीड़ित को मिला.
बाद में ठगी का शिकार हुए शख्स को बताया गया कि उसे वीआईपी ग्रुप में डाला जा रहा है. उसे बड़ी-बड़ी राशि निवेश करने के लिए कहा गया. लगातार मिल रहे अच्छे रिटर्न के चलते पीड़ित उनके झांसे में आ गया और लाखों में निवेश करने लगा. बाद में उसे कहा गया कि अगर लगाया गया पैसा वो वापस चाहता है तो उसे और निवेश करना होगा. धीरे-धीरे कर यह राशि 37.03 लाख तक पहुंच गई. जिसके बाद उसे अहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हो चुका है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.