500 साल से भी पुराना है ये बैंक, मकसद गरीबों की हेल्प करना, दान करने के लिए भी देता है लोन
इटली (Italy) का बैंक, बंका मोंटे देई पासची डि सिएना (Banca Monte dei Paschi di Siena) दुनिया का सबसे पुराना बैंक है जो अभी भी चल रहा है. इटली का यह चौथा सबसे बड़ा बैंक हैं. हालांकि, अब इस बैंक की आर्थिक हालत पतली ही है और इसकी गिनती यूरोप के सबसे कमजोर कर्जदाता बैंक के रूप में की गई है. भले बंका मोंटे देई बैंक की वित्तीय स्थिति खराब हो, फिर भी यह बैंक सिएना शहर के लोगों के लोगों के दिलों में बसा है. इस बैंक की स्थापना सन 1472 में हुई थी. यह उस समय लोगों को पैसे उधार दे रहा था, जब कोलंबस ने अमेरिका की खोज नहीं की थी. सैंकड़ों वर्षों तक यह बैंक सफलतापूर्वक चलता रहा. साल 2008 में आई मंदी के बाद इस बैंक की हालत खस्ता हुई है.
बंका मोंटे देई पासची डि सिएना बैंक की शुरुआत गरीब, लाचार और जरूरतमंद लोगों को लोन देने के लिए की गई थी. इसका बैंक को शुरू करने का एक उद्देश्य लोगों को साहूकारों के चंगुल से छुड़ाना भी था. साढ़े पांच सौ सालों तक इसने अपने इस काम को बखूबी निभाया भी है. इस बैंक ने सिएना में रोजगार के अवसर पैदा करने में अहम भूमिका निभाई है. साथ ही किंडरगार्टन, एंबुलेंस जैसी बहुत सी जनसुविधाओं का विकास भी किया है. सिएना के लोगों का कहना है कि मोंटे देई पासची सिएना शहर की धमनियों में बहने वाला रक्त है. यह बैंक सिएना के हर परिवार का हिस्सा है.
इस बैंक ने न केवल बिजनेस चलाने के लिए पैसा दिया बल्कि, चैरिटी के लिए भी लोगों को लोन उपलब्ध कराया. मशहूर पालियो डी सिएना हॉर्स रेस भी इस बैंक की सहायता से ही आयोजित की जाती है. पिछले काफी समय से इस बैंक के बिकने की चर्चाएं चल रही हैं. लेकिन, अभी तक यह बैंक बिका नहीं है.
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोंटे देई सिएना बैंक के 45 लाख ग्राहक हैं. इसमें 21 हजार कर्मचारी काम करते हैं और इसकी 1500 ब्रांच और 200 स्पेशिएलिटी सेंटर चल रहे हैं. इस बैंक की कुल संपत्ति 150 अरब यूरो आंकी गई है.
2008 में वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, आयरलैंड और अन्य जगहों के बैंकों को सरकार ने पूंजी दी लेकिन इटली में ऐसा नहीं हुआ. मंदी की चपेट में दुनिया का सबसे पुराना बैंक भी आ गया. कुप्रबंधन और वित्तीय धोखाधड़ी के कारण बैंक की हालत खस्ता होती चली गई. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस बैंक की गिनती यूरोप के सबसे कमजोर कर्जदाता बैंक के रूप में की गई है. यूरोपीय नियामकों ने मोंटे देई पासची बैंक की वित्तीय स्थिति की जांच तो पता चला कि बैंक लंबे समय से वित्तीय धोखाधड़ी में शामिल रहा है.