कीड़े ने अच्छे-भले आदमी को बना दिया अपाहिज! 52 लाख का मेडिकल खर्च, फिर भी कट गए हाथ-पांव
ज़िंदगी का कोई भरोसा नहीं होता क्योंकि आपको नहीं पता कि अगले पल कौन सी मुसीबत आपका इंतज़ार कर रही है. कई बार तो आप अच्छी-भली ज़िंदगी जी रहे होते हैं और किसी छोटी सी वजह के चलते बड़ी परेशानी में पड़ जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जो एक छोटे से कीड़े की वजह से अपनी ज़िंदगी की सारी खुशियां खो बैठा.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ये कहानी माइकल कोलहॉफ नाम के शख्स की है, जिसकी ज़िंदगी में एक बड़ा भूचाल ला दिया, छोटे से कीड़े ने, जिसे इंसान आसानी से देख भी नहीं सकता. उसे कीड़े के चलते एक ऐसी बीमारी हुई, जो 2 सदी पहले सन् 1812 में बहुत से फ्रेंच सैनिकों के मौत की वजह बनी थी. आखिर ये बीमारी इतने साल बाद इस शख्स को लगी कैसे?
टेक्सस के रहने वाले माइकल कोलहॉफ नाम के शख्स को 19 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि उसे सेप्टिक शॉक लगा था. डॉक्टरों ने उसे तरह-तरह का इलाज देना शुरू कर दिया लेकिन 11 दिन के बाद दवाओं की वजह से उसके हाथ और पांव में गलन होने लगी. चूंकि डॉक्टरों को उसे ब्रेन डेथ से बचाना था, ऐसे में उसके हाथ को काटना पड़ गया और धीरे-धीरे पांव भी काटने की नौबत आ गई. इसका इलाज भी सस्ता नहीं था और परिवार को फंडिंग के ज़रिये पैसे जुटाने पड़े.
माइकल को जो बीमारी हुई है, उसे Typhus कहा जाता है और ये एक छोटे से परजीवी कीड़े के काटने से होती है. इसके इलाज में भी काफी वक्त लग जाता है और पैसे भी. माइकल के इलाज में कुल 52 लाख रुपये लग गए लेकिन घरवालों को पैसे से ज्यादा बेटे के कष्ट से दिक्कत है. हैरानी की बात ये है कि इस खतरनाक बीमारी की कोई भी प्रिवेंटिव मेडिसिन नहीं है. सिर्फ पूरे कपडे पहनकर और इंसेक्ट स्प्रे लगाकर ही इससे बचा जा सकता है.