सनकी प्रेमिका का कारनामा! 5.6 करोड़ की चोरी की, फिर सारी रकम जादू-टोने में खर्च कर दी
आपने प्यार के किस्से अब तक ज्यादातर ऐसे सुने होंगे, जिसमें लड़के ऑब्सेसिव या फिर सनकी जैसा व्यवहार करने लगते हैं. कहा जाता है कि लड़कियां ऐसा कम करती हैं. अगर आपकी भी सोच ऐसी है, तो आज की कहानी आपकी आंखें खोल देगी. ये खबर पड़ोसी देश चीन की है, जहां एक अकाउंटेंट लड़की ने सिर्फ अपने रिलेशनशिप को बचाए रखने के लिए फर्म से करोड़ों की चोरी कर ली. मज़े की बात ये है कि ये पैसे उसने अपने ऊपर नहीं बल्कि जादू-टोने पर खर्च कर डाले.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक घटना चीन के लियोनिंग प्रोविंस की है और लड़की का सरनेम वांग बताया जा रहा है. वो एक फर्म में अकाउंटेंट के तौर पर काम करती थी. उसके स्टाफ को लड़की पर ज़रा भी शक नहीं था और इसी का फायदा उठाते हुए उसने अपने पर्सनल मैटर को सॉल्व करने के लिए कोई हज़ार-दो हज़ार नहीं बल्कि 5 करोड़ का हेरफेर किया.
रिपोर्ट के मुताबिक उसके बॉस क्वियाओ ने बताया कि उन्हें कंपनी के अकाउंट में पिछले साल से ही कुछ गड़बड़ लग रही थी. ऐसे में उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और जांच में सारा शक वांग के ऊपर ही जा रहा था. पुलिस ने उसके पास से बहुत से लग्ज़री बैग्स, कपड़े और चुराई गई रकम बरामद की. जांच के दौरान पता चला कि वो कंपनी के पैसे तब हेरफेर किए गए, जब उसकी पर्सनल लाइफ में दिक्कत चल रही थी.
वांग अपने प्रेमी को रोके रहने के लिए सारा जतन कर रही थी. उसने एक तांत्रिक या ज्योतिषी के चक्कर में पड़कर अपनी इच्छा पूरी करने के लिए तंत्र-मंत्र कराया. उसे एक ऑनलाइन तांत्रिक मिला, जिस पर भरोसा करके उसने 45 लाख रुपये उसे दे दिए. वो एक और जादू-टोना वाले से मिली, जिसे उसने 150 पेमेंट किए, जो करीब 4 करोड़ 42 लाख रुपये की थी. दिलचस्प ये है कि लड़की ने इतने के बाद कहा कि उसने अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है कि क्योंकि उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे मिल चुका है.