अरबपति ने पूरे गांव को किया मालामाल, हर परिवार को दिए 57 लाख! खुद काट चुका है जेल
अगर इंसान किसी छोटी सी जगह से उठकर कुछ अच्छा करता है तो ऐसे कम ही लोग होते हैं, जो पुराने लोगों को याद रखें. अक्सर वो अपना मुंह फेर लेते हैं या फिर उस जगह पर जाना भी पसंद नहीं करते हैं. हालांकि दक्षिण कोरिया में रहने वाले एक अरबपति की कहानी इससे बिल्कुल अलग है.
ये कहानी दक्षिण कोरिया के रहने वाले एक अरबपति शख्स की है, जो एक छोटे से गांव से निकलकर इस मुकाम तक पहुंचा. वो बात अलग है कि उसे भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की हवा भी खानी पड़ चुकी है लेकिन फिलहाल उसने जो किया है, वो देश-विदेश में सुर्खियां बना हुआ है. इतनी दरियादिली शायद ही किसी शख्स को आपने अपने गांव के लिए दिखाते हुए देखी या सुनी होगी.
दक्षिण कोरिया के प्रॉपर्टी डेवलेपर कंपनी बूयॉन्ग के 82 साल के चेयरमैन ली जोंग क्यून हर तरफ तारीफें बटोर रहे हैं. इसकी वजह है उनका एक ऐसा फैसला, जो आसान नहीं है. उन्होंने अपने गांव उनप्योंग री के लिए करोड़ों का दान दिया है. उन्होंने अपने स्कूल के पूर्व छात्रों को 57-57 लाख रुपये तोहफे के तौर पर दिए हैं. गांव 280 परिवारों और पूर्व छात्रों को मिलाकर 1596 करोड़ रुपये दिए हैं. जो उनके क्लासमेट्स रह चुके हैं, उन्हें भी पैसे दिए गए हैं. इसके साथ छात्रों को इतिहास की किताबें और टूलसेट भी बांटे गए हैं. कंपनी का कहना है कि ये पैसे आभार जताने के लिए गांव के लोगों को दिए गए हैं.
1941 में ली जोंग क्यून का जन्म इसी गांव में हुआ था. 1970 में उन्होंने रियल एस्टेट डेवलेपर के तौर पर काम शुरू किया था. उनकी कुल संपत्ति आज की डेट में 1.31 लाख करोड़ रुपये है. वे कोरिया के 30 टॉप अमीर लोगों में शुमार हैं. धोखाधड़ी और टैक्स चोरी के मामले में क्यून को साल 2004 और साल 2018 में गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि इससे उनके बिजनेस पर खास असर नहीं पड़ा है.