अपार्टमेंट में शिफ्ट हुआ किसान, बालकनी में बांधीं 7 गायें, गोबर और शोर से उड़ी पड़ोसियों की नींद
आपने किसानों को अपने घर या अलग से जगह बनाकर गाय-भैंसों को पालते हुए देखा होगा. इसके लिए वो अलग से पूरी व्यवस्थाएं करते हैं, ताकि जानवरों के अनुकूल माहौल बनाया जा सके. जैसा कि जानवरों का स्वभाव होता है, उस हिसाब से उन्हें सिर्फ ज़मीन, मिट्टी और खेतों में ही अच्छा लगता है लेकिन इंसान अपने लिए जगहें बदलता रहता है. ऐसे ही एक किसान ने खुद शहर में शिफ्ट होने का फैसला कर लिया लेकिन उसने अपने मवेशियों को पीछे नहीं छोड़ा.
चीन के सोशल मीडिया पर इस वक्त सिचुआन प्रांत की ये घटना खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक किसान ने अपने 7 गाय-बछड़ों को मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर चढ़ा लिया. वो उन्हें बालकनी में बांधे हुए था और आसपास के लोग ये नज़ारा देखकर दंग रह गए. पूरे अपार्टमेंट में सिर्फ और सिर्फ उनके रंभाने की आवाज़ और गोबर की गंध थी, जो पड़ोसियों के लिए मुसीबत बन गई.
आप शायद वो कल्पना भी नहीं कर सकते, जो सिचुआन की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने देखा. यहां एक किसान ने 5वें फ्लोर पर एक घर लिया और उसकी छोटी सी बालकनी में करीब 7 बछड़े बांध रखे थे. इनमें से हर एक का वज़न करीब 10 से 20 किलोग्राम तक था. वो इसे पेट्स के तौर पर पाल रहा था लेकिन पड़ोसियों को उसके चिल्लाने का शोर और गोबर की गंध से खासी दिक्कत हो रही थी. आखिरकार किसी एक पडो़सी ने अथॉरिटी को फोन करके इस पूरी घटना से बारे में जानकारी दी.
आखिरकार जानकारी मिलने के बाद अथॉरिटी के लोग आए और जानवरों को पांचवें फ्लोर से निकाला और अपने साथ ले गए. किसान अपने साथ बड़े शहर में अपने गाय-बछड़ों को भी लाया था. स्थानीय सामाचारों के मुताबिक इस घटने के बाद सिक्योरिटी हाई अलर्ट पर है, ताकि ऐसी घटना फिर न हो. वैसे आपको बता दें कि इससे पहले घर में मुर्गे-मुर्गियां पालने की भी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्होंने सारा जीवन गांव में बिताया है, तो वे यही जानते हैं इसलिए ऐसा ही करते हैं. कुछ लोग घर में खेती भी करने लगते हैं.