डॉक्टर को फोन कर बोला बदमाश- तुम्हें मारने के लिए मिली है 80 लाख की सुपारी, लेकिन इस वजह से नहीं करना चाहता कत्ल
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ सोमशेखर दीक्षित को मारने के लिए 80 लाख में सुपारी दे दी गयी. यह बात खुद सुपारी किलर ने डॉक्टर को फोन पर बताई. सुपारी किलर ने उन्हें फोन पर यह भी कहा कि वह उन्हें मारना नहीं चाहता, क्योंकि उन्होंने किसी समय इलाज के दौरान उसकी जान बचाई थी. लेकिन वह सुपारी का एडवांस ले चुका है, जिसके बाद उसके ऊपर सुपारी देने वालों का दबाव बढ़ रहा है.
डॉ ने जब उससे सुपारी देने वाले का नाम पूछा तो उसने फोन पर नाम बताने से साफ इनकार कर दिया. यही नहीं सुपारी किलर ने उन्हें दिल्ली, लखनऊ या शहर से बाहर कहीं मिलने की बात कही, जहां वह सुपारी देने वाले का नाम बताएगा. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामला शहर कोतवाली के शेखर अस्पताल का है, जहां शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर सोमशेखर दीक्षित का शेखर अस्पताल में ही वह निवास भी करते हैं. 3 जुलाई को दोपहर के समय एक 18 वर्षीय युवक उनके पास फोन लेकर आता है और कहता है कि बात कर लो. बात करने पर उन्हें बताया जाता है कि उनकी 80 लाख रुपये की सुपारी दी गई है.
जिसका वह एडवांस भी ले चुका है. वह उन्हें इसलिए मारना नहीं चाहता क्योंकि किसी समय बीमारी के चलते डॉक्टर ने उसकी जान बचाई थी. सुपारी देने वाले का नाम बताने के लिए वह डॉक्टर को शहर के बाहर लखनऊ, दिल्ली या और कहीं बुलाना चाहता है. इस मामले में पुलिस ने धारा 120 बी, 507 के तहत किसी राजन शर्मा और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू की है.
एसपी सिटी सुधीर जायसवाल कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले डॉक्टर सोमशेखर दीक्षित की तरफ से एक तहरीर दी गई थी कि 3 जुलाई को एक लड़का उनके पास आया और किसी से उसने फोन पर बात कराई. जिसके बाद उनसे कहा गया कि उन्हें मारने के लिए 80 लाख की सुपारी दी गई है. जिसके बाद उनसे मिलने के लिए जनपद से बाहर बुलाया गया है. इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत करते हुए टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.