मां ने 800 रुपए के लिए बेच दी 9 महीने की बेटी, आर्थिक तंगी से जूझ रही थी महिला, ऐसे हुआ खुलासा
ओडिशा में आर्थिक तंगी से परेशान आदिवासी समाज की एक महिला के द्वारा अपनी नौ महीने की बेटी को बेचने का मामला सामने आया है. मयूरभंज जिले में महज 800 रुपये में महिला ने अपनी बेटी को बेच दिया था. पुलिस ने बच्ची का रेस्क्यू कर लिया है. पेश मामले में बच्ची की मां, उसे खरीदने वाले दंपति व मध्यस्थता कराने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है. बच्ची की मां का कहना है कि वो बेटी का पालन पोषण ठीक से नहीं कर पा रही थी. यही वजह है कि उसने पड़ोस के गांव में बेटी को बेचने का निर्णय लिया.
मां की पहचान करामी मुर्मू के रूप में हुई है. उसकी कुल दो बेटियां हैं. उसमें से लीजा नाम की अपनी नौ महीने की बेटी को उसने बेच दिया था. उसके पति का नाम मुशू मुर्मू है. पति करामी की इस हरकत से बेखबर था. दरअसल, मुशू तमिलनाडु में नौकरी करता था. पत्नी अकेले ही गांव में रहते हुए दोनों बच्चियों की देखभाल कर रही थी. लंबे वक्त बाद पति वापस ओडिशा स्थित अपने घर लौटा तो उसे केवल एक ही बेटी मिली. पत्नी ने इसपर सही-सही जवाब नहीं दिया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत कराया गया.
पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को मां की इस करतूत का पता चला. मीडिया से बातचीत के दौरान मां करामी ने बताया कि उसे घर का खर्च चलाने में काफी ज्यादा दिक्कतें आ रही थी. जिस परिवार को बेटी को दिया गया था, उनके पास कोई औलाद नहीं थी. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की देखरेख में बच्ची को उसकी दादी को सौंप दिया गया है. पिता वापस तमिलनाडु अपनी नौकरी पर लौट चुके हैं.