पेट्रोल से सस्ती ये इलेक्ट्रिक कार! कीमत 9 लाख, सिंगल चार्ज में चलती है 405KM, टाटा-महिंद्रा के उड़े होश
दुनिया के इलेक्ट्रिक कार बाजार में आई क्रांति का असर भारत पर भी पड़ा है और यहां भी सभी बड़ी कंपनियां इस मार्केट में उतर चुकी हैं. मगर, लीडर देसी कंपनी टाटा है. इसने अपने सभी एंट्री लेवल कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन उतार दिए हैं. इसमें एसयूवी टाटा नेक्सान ईवी और हैचबैक टियागो ईवी प्रमुख हैं. दूसरी तरह, एक दूसरी देसी कार कंपनी महिंद्रा और महिंद्रा ने भी पिछले दिनों अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 लॉन्च की. ये सभी कारें अपने-अपने सेग्मेंट में बेहतरीन हैं लेकिन दुनिया के स्तर पर इसी प्राइस बैंड में इनसे बेहतरीन कारें आ चुकी हैं और अब उनका रुख भारत की ओर भी मुड़ रहा है.
आज हम एक ऐसी कार की बात कर रहे हैं जो मात्र नौ लाख रुपये की है और वह सिंगल चार्ज में 405 किमी तक की दूरी तय करती है. दूसरी तरह भारतीय कार बाजार में इस वक्त सबसे अधिक बिकने वाली दो इलेक्ट्रिक कारें हैं. दोनों टाटा कंपनी की हैं. पहली है टाटा नेक्सॉन ईवी और दूसरी है टियागो ईवी. नेक्सॉन ईवी की एक्सशो रूम कीमत 14.49 लाख से शुरू होती है और इसका रेंज 312 किमी है.
इसमें 30.2kWh की बैटरी है. दूसरी टियागो ईवी है जो सिंगल चार्ज में 250 किमी तक जाती है. इसमें 19.2kWh की बैटरी लगी है. इसकी कीमत 8.69 लाख से शुरू होती है. हम जिस कार की बात कर रहे हैं वो इलेक्ट्रिक कार टियागो और नेक्सान दोनों से रेंज के मामले में बीस ही नहीं इक्कीस है. वहीं अगर कीमत की बात करें तो इसकी डायरेक्ट तुलना टाटा टियागो से हो रही है. ये दोनों कारें हैचबैक हैं.
टाटा टियागो या इस सेग्मेंट की किसी भी पेट्रोल कार की एक्स शो रूम कीमत औसतन छह लाख से शुरू होकर आठ लाख तक जाती है. टाटा टियागो की ही बात करें तो पेट्रोल वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 5.60 लाख से 8.11 लाख के बीच है. इन गाड़ियों को ऑन रोड प्राइस में करीब-करीब एक लाख रुपये और जुड़ जाते हैं. यानी अगर आप मिड मॉडल लेते हैं तो भी इसकी ऑन रोड कीमत 8.50 लाख रुपये के आसपास पड़ेगी. टॉप मॉडल तो 10 लाख के करीब पहुंच जाती है.
दूसरी तरफ, जब आप इलेक्ट्रिक कार लेते हैं तो फिलहाल उस पर सरकार कोई टैक्स नहीं ले रही है. बल्कि उस पर आपको एक लाख रुपये तक की सब्सिडी भी मिल सकता है. आपको केवल इंश्योरेंस लेना होता है. उदाहरण के लिए टाटा टियागो ईवी के बेस मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख है. ऑन रोड कीमत में आपको करीब 36 हजार रुपये का अतिरिक्त इंश्योरेंस लेना होगा. इस तरह इसकी कुल कीमत 9.05 लाख रुपये बैठेगी
अब आते हैं मात्र नौ लाख रुपये में 405 किमी रेंज वाली ईवी पर. इसे इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया है. इसका नाम है बीवाईडी सीगुल (byd seagull). इसने दुनिया के बाजार में कोहराम मचा दिया है. इसमें 38.88kWh की बैटरी लगी है. यानी टियागो ईवी की बैटरी से डबल ताकतवर. इसे मात्र 11000 डॉलर के रेट पर लॉन्च किया गया. लॉन्च किए जाने के दिन ही इस ईवी की 10 हजार से अधिक यूनिट्स की बुकिंग हो गई.