मेट्रीमोनियल साइट पर मिली ब्यूटीफुल लड़की, शादी की बात चली और लड़के को हो गया 91 लाख का नुकसान
पुणे के एक आईटी प्रोफेशनल को मेट्रीमोनियल साइट पर लाइफ पार्टनर ढूंढना बहुत महंगा पड़ा है. साइट पर मिली लड़की ने 33 वर्षीय इस युवक को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में लेकर 91.75 लाख रुपये ठग लिए. अपने सुखद वैवाहिक जीवन का सपना दिखाकर लड़की ने युवक से ‘ब्लेस्कोइन’ ट्रेडिंग के नाम पर ये पैसे लिए. जब तक उसे पता चलता कि जिस लड़की के साथ वह जीवन बिताने के सपने सजाये बैठा है वह उसे ठग रही है, तब तक वह अपनी सारी जमा पूंजी तो लुटा ही चुका था साथ ही लाखों रुपये का कर्जदार भी हो चुका था. अब युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
मामला फरवरी 2023 का है. पुणे में रहने वाले इस युवक ने शादी के लिए लड़की ढूंढने के लिए मेट्रीमोनियल साइट पर अकाउंट बनाया था. यहां उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई. उसने खुद को मलेशिया का निवासी बताया. ऑनलाइन शुरू हुई यह बातचीत जल्द ही फोन तक आ पहुंची और दोनों मोबाइल पर खूब बतियाने लगे. लड़की ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया और शादी करने का वादा भी किया.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, शादी से पहले लड़की ने कहा कि उसे बेहतर भविष्य के लिए कुछ पैसे निवेश करने चाहिए. लड़की की बात युवक को सही लगी और वह कहीं पैसे निवेश करने के लिए राजी हो गया. फिर जालसाज लड़की ने ही उसे ‘ब्लेस्कोइन’ ट्रेडिंग के बारे में बताया. लड़की ने उसे कहा कि इसमें पैसे लगाने से मोटा रिटर्न तो मिलेगा ही साथ ही पैसा भी सेफ रहेगा. प्यार के चक्कर में पड़ा युवक बिना सोचे समझे ही लड़की की बातों पर भरोसा कर पैसा लगाने के लिए राजी हो गया.
युवक ने महिला के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने शुरू कर दिए. उसने अपनी जमा पूंजी ही नहीं बैंकों से लोन लेकर 71 लाख रुपए लड़की को ट्रांसफर कर दिए. रवि को लग रहा था कि उसके पैसे को ब्लेस्कोइन ट्रेडिंग बिजनेस में निवेश किया जा रहा है. लेकिन पैसे लगाने के बाद भी जब उसे रिटर्न नहीं मिला, तब उसने लड़की से इस बारे में बात की.
लड़की ने कहा कि उसे रिटर्न पाने के लिए 10 लाख रुपए और निवेश करने पड़ेंगे. रवि ने एक बार 3.95 लाख रुपए और दूसरी बार 1.8 लाख रुपए और ट्रांसफर कर दिए. कुल मिलाकर 91.75 लाख रुपए उस लड़की को देने के बाद भी जब उसे कुछ नहीं मिला तो उसे अहसास हुआ कि लड़की उसे चूना लगा गई है.