Accidental Marriage: शादी में हुई बड़ी गलती, दूल्हे के पिता से हो गई दुल्हन की शादी! बहू बनने की जगह बनी ससुर की पत्नी
भारतीय शादियों में अगर कोई हंगामा ना हो तो शादियां पूरी नहीं होती हैं. कभी रिश्तेदार नाराज हो जाते हैं तो कभी वर पक्ष और वधु पक्ष में कोई झगड़ा हो जाता है. पर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की एक महिला के खूब चर्चे हैं जिसकी शादी के हंगामे को सुनकर आपको लगेगा कि सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशी शादियों में भी हंगामे हो जाते हैं. महिला की शादी (Accidental marriage) में इतनी बड़ी समस्या खड़ी हो गई कि उसकी शादी गलती से उसके ससुर (Bride marry father-in-law) से हो गई.
इंडियाटाइम्स वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया (Australian bride marry father-in-law) के पॉपुलर ब्रेकफास्ट रेडियो शो ‘Fitzy and Wippa with Kate Richie’ पर हाल ही में होस्ट्स को एक कॉल आया जो एक महिला का था. शो में महिलाएं अपनी शादी के अजीबोगरीब किस्से सुना रही थीं. पर किम नाम की इस महिला की कहानी सुनकर सब हैरान हो गए और हंसने पर भी मजबूर हो गए. महिला ने बताया कि उसने कोर्ट मैरेज की थी पर शादी के मौके पर एक बड़ी गड़बड़ी हो गई.
उसने बताया कि उसने और उसके पति ने कोर्ट मैरेज करने का सोचा था. उन्हें दो गवाहों की जरूरत थी. ऐसे में उसकी मां और लड़के के पिता गवाह के तौर पर आए थे. पहले लड़के की मां आने वाली थी, पर बाद में उन्होंने अपने पति को गवाह बनने के लिए कहा. वो लोग कोर्ट में गए तो उन सभी लोगों ने कागजों पर साइन किया पर इसी दौरान गलती हो गई. जहां पर गवाहों को साइन करना था, वहां पर ससुर ने साइन ना कर के गलती से पति की जगह पर साइन कर दिया. दूल्हा पहले ही साइन कर चुका था, ससुर ने उसके आगे अपना साइन कर दिया. यानी किम की शादी दो मर्दों से हो गई, जिसमें उसके ससुर भी शामिल थे.
किम की कहानी सुनकर रोडियो शो के होस्ट भी काफी हैरान हुए. पर किम ने इसके बाद सब बातों को साफ करते हुए कहा कि ससुर ने सर्टिफिकेट पर साइन किया था, लीगल पेपर्स पर नहीं साइन किया. इसका मतलब की मैरेज सर्टिफिकेट पर वो भी अपनी बहू का पति है, मगर शादी से जुड़े जो कानूनी कागज हैं, उसपर ससुर के साइन नहीं हैं.