ATM की एक गलती से करोड़पति बना शख्स, 5 महीने जमकर की अय्याशी, फिर भी बेखबर रहा बैंक
दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें अपनी मेहनत से सब कुछ मिलता है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अपनी किस्मत से कई बार वो मिल जाता है, जो सामान्य ज़िंदगी में वो कभी नहीं हासिल कर सकते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एक ऑस्ट्रेलियन बारटेंडर के साथ, जो बिना मेहनत के करोड़ों रुपये पाकर अय्याशी करता रहा. ये कहानी ज़रा अजीब है लेकिन दिलचस्प है.
जो भी इसे सुनेगा वो भगवान से मनाने लगेगा कि कभी उसके साथ भी ऐसा ही होता तो ज़िंदगी कितनी मज़ेदार होती. डैन सांडर्स (Dan saunders) नाम के शख्स को मशीन की एक गलती से जितना फायदा मिला, वो उसे ज़िंदगी भर कमाने में भी नहीं मिल सकता था. डैन को इससे कोई हिचक भी नहीं हुई और उसने इस पैसे को जमकर खर्च किया और अपने सारे शौक पूरे किए.
दरअसल हुआ यूं कि डैन ऑस्ट्रेलिया के वांगररटा का नागरिक है और वो शराब पीने के लिए अपने दोस्तों के साथ निकला था. जब वो एटीएम से पैसे निकालने लगा तो उसने करीब 10 हज़ार रुपये निकालने चाहे. बैंक में कैश नहीं होने की वजह से उसे ट्रांसजैक्शन कैंसिल का मैसेज दिखा और उसने अपने क्रेडिट अकाउंट से डेबिट अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए. ये हुआ तो नहीं लेकिन उसे पैसे निकालने की कोशिश करने पर कैश मिल गया. उसे ये थोड़ा अजीब लगा लेकिन अगले दिन उसने फिर से यही किया और इस बार करीब 68 हज़ार रुपये निकाल लिए. इस बार भी उसने 2-3 बार कोशिश की थी.
फिर तो डैन ने अलग-अलग कैश मशीन से रोज़ाना रात 12 से 2 बजे के बीच ऐसा ही करना शुरू कर दिया. उसने बीच में बैंक को फोन करके पूछा भी कि उसे अकाउंट में कोई गड़बड़ी तो नहीं? जब बैंक ने ऐसा नहीं होने की बात की तो डैन ने पाया कि एटीएम रोज़ाना रात 12 से 3 बजे के बीच बैंक नेटवर्क से डिसकनेक्ट हो जाता है और उसने इस दौरान पैसे ट्रांसफर करके निकालना शुरू कर दिया.
वो प्राइवेट जेट में घूमने, पब में शराब पीने और महंगे रेस्टोरेंट में जाने के शौक पूरे किए. अपने दोस्तों के बिल्स भी भरे और उनकी पढ़ाई भी स्पॉन्सर कर दी. आखिरकार एक दिन खुद उसने अपराधबोध के चलते मीडिया में जब ये बात बताई तो उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया. साल 2016 में वो बाहर आया और फिर उसने बारटेंडर की नौकरी ज्वाइन कर ली.