ATM से नोट की जगह निकला सांप, पैसे निकाल रहे युवक के होश हुए फाख्ता
मॉनसून सीजन काफी खतरनाक हो सकता है. इस मौसम में कई खतरानक जानवर बाहर निकलने लगते हैं. खासकर सांप-बिच्छू निकलने के केसेज काफी बढ़ जाते हैं. कभी घर के बाहर लगी स्कूटी में सांप घुस जाते हैं तो कभी बाथरूम की सीट में जाकर बैठ जाते हैं. सांप जहरीले हो या ना हो, लेकिन लोगों को उनसे डर लगता ही है. चाहे छोटे सांप हो या विशाल, इनसे जितना दूर रहे, उतना ही अच्छा है. लेकिन मॉनसून में जाने अनजाने इन सांपों से सामना हो ही जाता है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बैंक के एटीएम का वीडियो वायरल हुआ. यहां एटीएम के अंदर सांप दिखाई दिया. पहले तो सांप फ्लोर पर घूम रहा था. लेकिन थोड़ी देर बाद ये जीव एटीएम के अंदर ही घुस गया. मशीन के ऊपर बने छेद तक जाने के बाद सांप ने अपनी बॉडी उसके अंदर घुसा दी. इस दौरान एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. उसी में से किसी ने इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
वीडियो को आईसीआईसीआई के एटीएम में रिकॉर्ड किया गया. लाल रंग के इस एटीएम मशीन को सफ़ेद टाइल्स के फ्लोर पर लगाया गया था. वीडियो की शुरुआत में सांप चिकने फ्लोर पर रेंगता नजर आया. जमीन की चिकनाहट के कारण उससे रेंगते नहीं बन रहा था. उसने कई बार कांच के दरवाजे पर भी अटैक किया. इसके बाद सांप लाल मशीन के ऊपर चढ़ गया. मशीन के ऊपर बने छेद में सांप ने अपना सिर डाल दिया. फिर धीरे-धीरे पूरी बॉडी ही मशीन के अंदर घुसा दिया.
इस घटना को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. गनीमत थी कि लोगों ने एटीएम के अंदर सांप को देख लिया था. अगर कोई इस सांप को नहीं देखता और एटीएम से पैसे निकालने चला जाता, तो उसपर सांप अटैक कर सकता था. वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. इसे देखने के बाद कई लोगों ने एटीएम से आगे से पैसे निकालने से पहले उसे अच्छे से चेक करने की बात कही. एक यूजर ने लिखा कि अगर एटीएम का दरवाजा खोल दिया जाता तो सांप बाहर चला जाता. वहीं एक ने लिखा कि सांप को शॉपिंग पर जाना होगा. इसलिए वो पैसे निकालने आया था.