सीमा हैदर से यूपी ATS ने 7 घंटे की पूछताछ, इन 12 सवालों के मांगे जवाब
लखनऊ। अवैध तरीके से अपने बच्चों के साथ भारतीय सीमा में दाखिल हुई पाकिस्तान नागरिक सीमा हैदर और उनके भारतीय पति सचिन से नोएडा स्थित एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) के दफ्तर में घंटों पूछताछ की गई. इस दौरान जांच एजेंसी ने उनके पासपोर्ट, उसके बच्चों के पासपोर्ट के बारे में जानकारी जुटाई. सीमा हैदर और सचिन की पहली मुलाकात से लेकर PubG ग्रुप में दूसरे लड़कों के भी बारे में पूछताछ हुई. सचिन और सीमा नेपाल में 7 दिन रहे, उस दौरान वो नेपाल में कहां कहां गए और किन लोगों से मिले इसके बारे में पूछताछ हुई.
सीमा हैदर के पूरे परिवार के लोगों से जुड़ी जानकारी ली गई है उसके माता पिता, भाई बहन के बारे में भी जानकारी जुटाई गई. सीमा का मकसद सचिन के प्यार में भारत आना था या इसके पीछे कोई दूसरी वजह है इस पर सवाल हुए. सीमा हैदर से उसके गांव सिंध प्रांत और उसके बाद कराची में रहने को लेकर जानकारी ली गई कि वो सिंध प्रांत से कराची कब रहने आई. सीमा हैदर के बच्चों के बारे में, सीमा के प्लॉट बेचने की कहानी और उसके ट्रैवल रूट्स की जानकारी ली गई. सीमा हैदर से उस एजेंट के बारे में जानकारी जुटाई गई जिसने सीमा को भारत तक पहुंचने में मदद की. क्या सीमा की बॉर्डर पर तलाशी ली गई थी इससे जुड़े सवाल किए गए.
साथ ही, एटीएस द्वारा पाकिस्तानी महिला से पूछताछ ऐसे समय में की गई है, जब ग्रेटर नोएडा में एक दक्षिणपंथी समूह ने धमकी दी है कि अगर अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली सीमा हैदर को 72 घंटों के भीतर देश से बाहर नहीं निकाला गया तो वह विरोध प्रदर्शन करेगा. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सीमा, सचिन और उनके पिता नेत्रपाल सिंह से एटीएस ने सोमवार को पूछताछ की और स्थानीय पुलिस इस प्रक्रिया में शामिल नहीं थी. एटीएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील मामले में पूछताछ के नतीजे के आधार पर, सीमा और उनके पति से यह जांच पड़ताल की गई है. उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, या नहीं भी किया जा सकता है.’’
अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस मामले की अलग से जांच कर रही है और अभी आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है. सीमा अपने चार बच्चों के साथ मई में नेपाल से बस में भारत आई थी, ताकि वह अपने साथी सचिन के साथ रह सके, जो उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहता है. दोनों पहली बार 2019 में ऑनलाइन गेम ‘पबजी’ से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे.