वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी दूर करने में जुटी BJP, फार्म भरवा कर जान रही कारण
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर लगातार बीजेपी में बैठकों और रणनीति बनाने का काम चल रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता देश भर का दौरा का रहे हैं. कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. चुनाव के समय राजनीतिक दलों के सामने एक बड़ी समस्या होती है, अपने नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की. इसके लिए अब बीजेपी ने पार्टी से नाराज़ चल रहे वरिष्ठ नेताओं को मनाने का काम भी शुरू कर दिया है और इसकी जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने उठाई है.
अलग-अलग प्रदेशों के नाराज चल रहे वरिष्ठ नेताओ से संतोष मुलाकात कर रहे हैं और उनसे उनकी नाराजगी का कारण और उसका समाधान जानने की कोशिश कर रहे हैं. लोकसभा चुनावों की तैयारी बीजेपी ने लगातार शुरू कर दी है. इसके साथ-साथ बीजेपी ने अब अपने नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं को मनाने का कार्यक्रम भी शुरू किया है. इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ऐसे नाराज चल रहे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करके उनकी नाराजगी दूर करने का फैसला किया है. अलग-अलग प्रदेशों के नेताओ से संतोष मुलाकात कर रहे हैं और उनसे उनकी नाराजगी का कारण जान रहे हैं.
नाराजगी का कारण और उसी नेता से उसका समाधान जानने के लिए नाराज नेताओं को एक फॉर्म दिया जा रहा है. उसमें उनसे उनकी नाराजगी का कारण पूछा जा रहा हैं और पार्टी ऐसा क्या काम करे जिससे उनकी नाराजगी खत्म हो वो भी लिखवाया जा रहा है. इसके अलावा पार्टी उनसे संगठन को लेकर भी चर्चा कर रही है. कई नेताओं की नाराजगी का कारण होता है कि उनके क्षेत्र या प्रदेश के वरिष्ठ नेता उनकी बात नहीं सुनते.
इसको लेकर अब ऐसे नेता सीधा केंद्रीय नेताओं को अपनी बात बता सकते हैं और किसी तरह की कोई शिकायत है तो उसको बता सकते हैं, जिसके उनकी नाराजगी खत्म हो सके. इसके अलावा पार्टी के वेटरन नेताओ के साथ पार्टी के केंद्रीय नेता लगातार संपर्क अभियान के माध्यम से मुलाकात कर रहे हैं. टिफिन बैठक में खासकर पुराने नेताओ को बुलाया जा रहा है, जिससे उनको अछूता महसूस ना हो. लोकसभा चुनाव के समय पार्टी नेताओं नाराजगी जैसी समस्याएं नहीं चाहती इसलिए उनको अभी समय रहते दूर किया जा रहा है.