जींस, साड़ी, सिंदूर और रील...सीमा हैदर के कई चेहरे! होटल में सीमा क्या-क्या करती थी, सामने आया सच
पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. सीमा हैदर के खिलाफ चल रही यूपी एटीएस की जांच भी पूरी हो चुकी है. हालांकि जांच एजेंसी की तरफ से कोई क्लीन चिट नहीं दी गई है. इस बीच सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ पहली बार नेपाल में जिस होटल में रुकी थी, उसके मालिक ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. नेपाल की राजधानी काठमांडू के न्यू विनायक होटल के मालिक ने बताया, ‘जब पहली बार सचिन आया था तो मेरे ससुर उसे बस स्टैंड से लेने गए थे. क्योंकि अधिकांश तौर पर हम नए कस्टमर को रिसीव करने जाते हैं.’
होटल मालिक गणेश ने बताया कि सीमा हैदर और सचिन ने होटल के रूम में शादी की या किसी मंदिर में इसका कोई आइडिया नहीं है. हालांकि उन्होंने जो वीडियो बनाया है सिंदूर डालने का, वो इसी रूम का है.. गणेश ने बताया कि उनकी हरकतों से किसी तरह का शक नहीं था कि वो लोग कुछ गड़बड़ कर रहे हैं. सचिन बहुत कूल तरीके से रहता था. गणेश ने कहा कि हमें लगा था कि वह नए शादीशुदा कपल हैं. लेकिन जब हमने न्यूज देखा तो पता चला कि सीमा पाकिस्तानी है.
गणेश ने कहा, ‘सचिन ने ही होटल रूम बुक किया था और उसके बाद सीमा आई थी. दोनों करीब 7 से 8 दिन तक साथ में रहे थे. होटल में काम चल रहा था, इसके चलते ज्यादा ध्यान नहीं देते थे. वह दिन भर रूम में रहते थे और वह लोग वेज थाली मंगवाते थे. मैंने उन्हें रील बनाते वक्त नहीं देखा था. लेकिन अभी मैंने उनके सोशल मीडिया में इस जगह के वीडियो देखा तो उसने हमारे बच्चे के साथ भी वीडियो बनाया था.’
होटल मालिक गणेश ने, ‘जब सीमा और सचिन आए थे तो ठंड के समय का मौसम था. इसके दौरान मेरे परिवार के लोग बैठे रहते थे. वह भी हमारे बच्चों के साथ बैठ जाते थे और वीडियो बनाते रहते थे. उन्होंने अपने बच्चों के बारे में कभी नहीं बताया था. जब पहली बार वो आई थी तो साधारण थी. चार-पांच दिन बाद साड़ी सिंदूर में दिखी. अधिकांश तौर पर सीमा जींस ही पहनती थी.