सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया - पटना राज्य है जिसकी राजधानी है बिहार
जमुई। जिस स्कूल का प्रभारी प्रधानाध्यापक बताए कि पटना एक राज्य है, जिसकी राजधानी बिहार है, उस स्कूल के बच्चों का भविष्य कैसा होगा. हम बात कर रहे हैं जमुई जिले के खैरा प्रखंड के नीम नवादा पंचायत की. यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगरार के प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं दशरथ यादव. वे बताते हैं कि पटना एक राज्य है जिसकी राजधानी बिहार है. सामान्य ज्ञान के कई आसान सवाल उनसे पूछे गए, लेकिन किसी भी सवाल का जवाब उन्हें नहीं मालूम था. यह अलग बात है कि इसी स्कूल के क्लास 8 के बच्चों ने इन सारे सवालों के जवाब दिए
लंबे समय से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की कवायद की जा रही है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कई नए और कड़े फैसले लिए. इन फैसलों के बाद बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर सबकी नजर है. लोगों को उम्मीद है कि शायद इससे स्कूलों की स्थिति में सुधार हो और बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके. लेकिन व्यवस्थाओं के साथ-साथ शिक्षकों की स्थिति सुधारना विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. दरअसल, कई शिक्षक ऐसे भी हैं जिन्हें न तो राज्यों की राजधानी पता है और न सामान्य ज्ञान के आसान सवालों के जवाब. इतना ही नहीं उन्हें 12 महीनों के नाम भी ठीक से याद नहीं.
जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के नीम नवादा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगरार में प्रभारी प्रधानाध्यापक दशरथ यादव को कुछ भी नहीं पता है. जब उनसे अरुणाचल प्रदेश, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों की राजधानी पूछी गई, तब वे किसी का भी जवाब नहीं दे सके. इतना ही नहीं उनकी नजर में पटना एक राज्य है जिसकी राजधानी बिहार है. अपने जवाब के कारण दशरथ यादव सुर्खियों में हैं और अब यह सवाल उठने लगा है कि ऐसे शिक्षक जिन्हें सामान्य ज्ञान की भी जानकारी नहीं है, उन्हें विद्यालय प्रधान किस तरह बना दिया गया.
विद्यालय प्रधान दशरथ यादव के उलट इसी विद्यालय की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले शांतनु कुमार को सभी सवालों के जवाब पता हैं. शांतनु कुमार ने देश के सभी राज्यों के नाम उनकी राजधानी के साथ बाए. इतना ही नहीं केंद्रशासित प्रदेशों के भी नाम शांतनु को पता हैं.