बरेली में कांवड़ियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, रास्ते को लेकर हुआ था बवाल
उत्तर प्रदेश के बरेली में बिना अनुमति नए रास्ते से कांवड़ का जत्था डीजे के साथ निकालने की जिद पर अड़े कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया और रास्ता साफ कर हालात को काबू में कर लिया. यह मामला बरेली के बारादरी थाना इलाके के नवादा का है. जहां कुछ कांवड़िये मुस्लिम इलाके से कांवड़ का जत्था निकालना चाहते थे, जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को आपत्ति थी कि नई परंपरा नहीं डालें. इस पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आए तो पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया.
वहीं इस घटना में कई लोगों के चोटिल होने की खबर भी सामने आ रही है. फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसको देखते हुए पूरे इलाके में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है . पुलिस लगातार गश्त कर रही है और लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.
दरअसल बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा और चकमहमूद इलाके में रविवार को कांवड़ यात्रा के रूट को लेकर दो समुदाय एक बार फिर आमने-सामने आ गए. इस दौरान दूसरे समुदाय की महिला, नौजवानों और अन्य लोगों ने कांवड़ के रूट को लेकर नई परंपरा डालने का आरोप लगाते हुए साह नूर मस्जिद मार्ग पर बैठ गए, तो कई जगह खड़े होकर नारेबाजी करते रहे. जिन्हें पुलिस प्रशासन ने समझाने-बुझाने के लाख प्रयास किए, लेकिन सुबह से लेकर शाम तक विवाद चलता रहा.
इस दौरान विवाद बढ़ता देख बरेली जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी व बरेली एसएसपी प्रभाकर चौधरी और एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडे सहित एसपी सिटी राहुल भाटी 5 थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ मौके पर पहुंची. इसके बाद भी दोनों समुदायों को समझाने को काफी प्रयास हुआ, लेकिन दोनों पक्ष अपनी-अपनी बातों पर अड़े हुए थे.