एक और बाबा की एंट्री! ना पर्चा-ना अर्जी, बाबा यूं खोलते हैं सारे राज
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनके दिव्य दरबार में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. वह बिना किसी को देखे पर्चा बनाते हैं और जिसको बुलाते हैं, उसी का वह पर्चा निकलता है. इस बीच मध्य प्रदेश के विदिशा में एक बाबा पर्चे से नहीं बल्कि लोगों की आंखों में काजल लगाकर उनकी समस्या बताते हैं और उसे दूर करते हैं.
विदिशा से करीब 4 किलोमीटर दूर मेहगांव में संतजी हैं, जो कि पिछले 15 साल से लोगों की समस्याएं इसी तरह दूर कर रहे हैं. वे ना पर्चा बनाते हैं और ना ही अर्जी लगवाते हैं. वह सिर्फ समस्याग्रस्त व्यक्ति की आंखों में काजल लगाते हैं और समस्या का समाधान हो जाता है. बाबा का दावा है कि काजल लगने के बाद व्यक्ति खुद ही सब कुछ बता देता है.
कई सालों से दरबार में आ रहे प्रेम पटेल कहते हैं कि गोपाल सिंह बघेल (संतजी) काजल पिछले 15 सालों से लगा रहे हैं. उनके पास जो भी आता है, वह उसे काजल लगाते हैं. काजल लगते ही वह व्यक्ति खुद ब खुद सच बोलने लगता है. लोगों का मानना है कि कोई भी पीड़ित यहां से निराश होकर नहीं आता. दरअसल जिस किसी का कोई भी सामान चोरी हो जाए या कोई भी समस्या हो, तो संतजी उसे काजल लगाते हैं. इसके बाद फरियादी को सब दिखने लगता है कि उसका सामान किसने चोरी किया और वह कहां पर है.
दरबार में आए लोगों का कहना है कि हम यहां से निराश होकर नहीं जाते. कोई भी समस्या हो, संतजी उसका समाधान करते हैं. संतजी पर बालाजी का आशीर्वाद है. चाहे कोई भी समस्या हो हर समस्या का वह निदान करते हैं. मध्य प्रदेश के गिरवर से आए सुमित ने कहा,’ मैंने अपनी आंखों से देखा है कि संतजी जैसे ही काजल लगाते हैं, वैसे ही वह व्यक्ति जो भी समस्या हो खुद बोलने लगता है.