ज्यादा खुश होना भी है खतरनाक! खुशी में ऐसे चिल्लाया लड़का कि फट गया फेफड़ा
दुनिया में एक से बढ़कर एक घटनाएं सामने आती हैं. कई बार तो कुछ ऐसा सुनने को मिल जाता है, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. आपने लोगों का चिल्लाने से गला बैठते देखा होगा लेकिन किसी का चिल्लाने से फेफड़ा फटते शायद ही कभी देखा या सुना होगा. चीन से ऐसी ही एक खबर आई है, जिसके मुताबिक एक लड़के के फेफड़े में चिल्लाने की वजह से फटकर छेद हो गया.
चीन के शेनज़ेंग के रहने वाले एक 19 साल के लड़के के साथ ये अजीबोगरीब हादसा हुआ. लड़का अपने पसंदीदा बैंड के परफॉर्मेंस को देखने के लिए गया था. यहां ज्यादा एक्साइटेड होने की वजह से वो इतनी ज़ोर से चिल्लाया कि उसके फेफड़े में छेद हो गया. चाइनीज़ मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लड़के को दिल खोलकर चिल्लाने के बदले ऐसी गजब की स्थिति का सामना करना पड़ा.
लड़के का नाम उजागर नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक लड़का कॉन्सर्ट अटेंड कर रहे था. बैंड की परफ़ॉर्मेंस पर वो इतना खुश हो गया कि दिल खोलकर चिल्लाने लगा. इसी दौरान उसे छाती में तेज़ दर्द हुआ और सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी. देखते-देखते लड़का बेहोश होकर गिर पड़ा. जब उसे शेंज़ेंग हॉस्पिटल में ले जाया गया तो डॉक्टरों ने बताया कि उसका फेफड़ा फट गया. इसकी वजह ज़ोर लगाकर तेज़ चिल्लाना है.
आप अगर ऐसी पहली घटना के बारे में सुन रहे हैं तो बता दें कि इस तरह का ये पहला मामला नहीं है. साल 2017 में भी एक फैन को ऐसा ही महसूस हुआ था. तब एक लड़की को कॉन्सर्ट के दौरान ज़ोर से चिल्लाने की वजह से कॉन्सर्ट में फेफड़े फटने की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा. इसके अलावा कराओके परफॉर्मेंस और गाने के दौरान भी लोगों को फेफड़े फटने की दिक्कत हो चुकी है.