मार्केट में आ गए रिमोट से कंट्रोल होने वाले पंखे, जानिए कीमत और फीचर्स
Bajaj Electricals ने पिछले महीने अपने एक नए प्रीमियम कंज्यूमर अप्लायंस ब्रांड NEX को पेश किया था. इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स में ग्राहकों को टेक्नोलॉजी, एक्सपीरिएं और डिजाइन का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. अब कंपनी ने अपने इस ब्रांड के तहत दो नए सीलिंग फैन को लॉन्च किया है. इन फैन्स में यूजर्स को प्रीमियम डिजाइन के साथ पावर सेविंग फीचर्स भी मिलेंगे.
NEX ब्रांड के तहत पेश की गई नई रेंज के सीलिंग फैन्स को Aeirology नाम की टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इससे यूजर्स को इंपैक्टफुल एयर एक्सपीरिएंस मिलेगा. ये लो नॉइज वाले एनर्जी एफिशिएंट BLDC सीलिंग फैन्स हैं. नए NEX फैन्स में हायर टॉर्क के लिए PeakTorq मोटर और लो-नॉइज, हायर एफिशिएंसी और लो ड्रैग के लिए कस्टम तरीके से डिजाइन के लिए Airfluence ब्लेड्स दिए गए हैं.
ये एक 41W, 5 स्टार, पीकटॉर्क BLDC सीलिंग फैन है जो लो-नॉइज के लिए Airfluence ABS ब्लेड्स से इक्विप्ड है. इसे रिमोट से कंट्रोल भी किया जा सकेगा और ये एनर्जी एफिशिएंट मॉडल है. साथ ही इसमें 100 प्रतिशत कॉपर केसाथ डबल बॉल बियरिंग हैं. इसे ग्राहक अमेजन या फ्लिपकार्ट से 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे वाइट, ब्राउन और वॉलनट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा.
ये एक 33W, 5 Star पीकटॉर्क BLDC सीलिंग फैन है, जिसे रिमोट से कंट्रोल किया जा सकेगा. साथ ही एनर्जी एफिशिएंट भी है. इसमें भी 100 प्रतिशत कॉपर के साथ डबल बॉल बियरिंग हैं. इसे वाइट, मिस्ट ब्राउन और ग्रेनाइट ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहक फ्लिपकार्ट से इसे 4,699 रुपये में खरीद सकते हैं.