मस्जिद में घुसकर वुजू के लोटे में किया पेशाब, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के सेंहगो पश्चिम गांव में अराजक तत्वों द्वारा मस्जिद के अंदर घुस कर अपमानजनक घटना कारित करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है। इस मामले में अभी एक अन्य आरोपी फरार बताया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना 20 जुलाई की बताई गई है। गांव निवासी अजहर सिद्दीकी आदि ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि विगत 20 जुलाई की रात लगभग 10 बजे गांव के ही शोभित पुत्र रघुराज और विजय कुमार पुत्र शिवराम के द्वारा मस्जिद में जाकर वहां पर रखे वजू करने वाले लोटे में पेशाब किया।
फिर उक्त लोटे में लात मारकर हमारे नमाज स्थल की ओर ढकेल दिया जहां हम लोग बिना स्नान के जाते तक नहीं है। उन्होंने बताया कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा अराजक तत्वों के सहयोग से गांव में धार्मिक उन्माद पैदा किया जा रहा है। यह लोग पूर्व में भी कई घटनाएं कर चुके हैं। ऐसी स्थिति में किसी भी समय धार्मिक दंगा भड़क सकता है।
ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को अंतर्गत धारा 295ए और 427 के अंतर्गत अपराध संख्या 0454 दर्ज किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि घटना 20 जुलाई की है। जिसमें एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।