सीमा हैदर की उलटी गिनती शुरू, पाकिस्तान भेजने की तैयारी में पुलिस, जानें जांच में क्या हुआ खुलासा
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल डायरेक्टर जनरल लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार की तरफ से बड़ी जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि सीमा को वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा. सीमा को लेकर पुलिस का फिलहाल नेपाल जाने का कोई प्लान नहीं है. उसके पाकिस्तानी जासूस होने पर भी यूपी पुलिस के टॉप कॉप की तरफ से ज्यादा कुछ नहीं कहा गया. उन्होंने केवल इतना कहा कि सभी एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. यह मसला दो देशों से जुड़ा हुआ है. जबतक कोई ठोस सबूत ना हो, इस मुद्दे पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा.
यूपी पुलिस सीमा हैदर को वापस उसके देश भेजने की तैयारी कर रही है. प्रशांत कुमार ने बताया, ‘इस मामले में सीमा जेल जा चुकी है. फिलहाल वो जमानत पर बाहर है. आगे की कार्रवाई जारी है. उसे बाहर भेजने की विधिक प्रक्रिया है, उस हिसाब से कार्यवाही चल रही है.’ पत्रकारों की तरफ से इसपर पूछा गया कि क्या सीमा हैदर को वापस डिपोर्ट किया जाएगा. इसपर उन्होंने कहा, ‘इसके लिए पहले से कानून तय है. उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी.’
यूपी पुलिस सीमा हैदर को वापस उसके देश भेजने की तैयारी कर रही है. प्रशांत कुमार ने बताया, ‘इस मामले में सीमा जेल जा चुकी है. फिलहाल वो जमानत पर बाहर है. आगे की कार्रवाई जारी है. उसे बाहर भेजने की विधिक प्रक्रिया है, उस हिसाब से कार्यवाही चल रही है.’ पत्रकारों की तरफ से इसपर पूछा गया कि क्या सीमा हैदर को वापस डिपोर्ट किया जाएगा. इसपर उन्होंने कहा, ‘इसके लिए पहले से कानून तय है. उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी.’
सीमा और सचिन का कहना है कि साल 2019 में वो पबजी गेम खेलते हुए एक दूसरे के संपर्क में आए थे. जिसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत शुरु हो गई और वो प्यार में बदल गई. उसने यूपी एटीएस को बताया कि पबजी खेलने के लिए उसने मारिया खान नाम से आईडी बनाई थी. यूपी एटीएस का यह भी कहना है कि सीमा ने खुद को अनपढ़ बताया था लेकिन जब उससे अंग्रेजी की एक लाइन पढ़वाई गई तो वो अच्छे से बिना गलती करे उसे पढ़ पा रही थी.