बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए कैश डिपोजिट मशीन में नोटों की जगह जमा कर दिए कागज, फिर हुआ ऐसा...
एटीएम पैसे निकालने की मशीन है. हालांकि, कई जगह इसका इस्तेमाल पैसे जमा करने के लिए भी होता है. पैसा आप तभी निकाल सकते हैं जब आपके एकाउंट में पर्याप्त बैलेंस हो. वरना मशीन आपको संदेश देती है कि पर्याप्त बैलेंस नहीं है, इस वजह से हम यह ट्रांजेक्शन पूरा नहीं कर सकते. एक शख्स के साथ भी यही हुआ. जब वह पैसा निकालने पहुंचा तो पर्याप्त बैलेंस न होने की वजह से मशीन से पैसा नहीं निकला. फिर इस शख्स ने बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए जो तरीका अपनाया,उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
मामला चीन के जियांग्शी प्रांत का है. पुलिस को एक बैंक से रिपोर्ट मिली कि उसकी एक एटीएम मशीन खराब हो गई है, वजह तलाशी गई तो विचित्र मामला सामने आया. पता चला कि यह शख्स मशीन में बैंक नोटों की तरह दिखने वाला जॉस पेपर डाल रहा था. उसे भ्रम हो गया था कि अगर जॉस पेपर डालेंगे तो एटीएम को लगेगा कि उसके एकाउंट में ज्यादा पैसे जमा हो गए हैं और वह पैसा निकालने में सफल हो जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उल्टे एटीएम और खराब हो गई.
जॉस पेपर दरअसल, एक कागज की शीट है. यह चीन की आधिकारिक मुद्रा या चीनी बैंक नोटों की तरह दिखता है और वहां पूजा पाठ में इस्तेमाल किया जाता है. किसी की मौत होने पर इस पेपर को अगरबत्ती की जलाया जाता है. उनके साथ इसे दफन भी किया जाता है ताकि मौत के बाद वे इसका इस्तेमाल कर सकें. इसे नरक धन करते हैं. जब इस शख्स से पूछताछ की गई तो और भी विचित्र कहानी सामने आई. इस शख्स ने बताया कि उसके पास पैसे खत्म हो गए थे. इसलिए उसने सोचा कि नोटों की तरह दिखने वाले ये कागज डाल देंगे तो शायद वह और भी पैसे निकाल पाएगा क्योंकि वे ऊपर आ जाएंगे.
वीडियो फुटेज में यह शख्स एटीएम में ढेर सारे कागज डालते हुए देखा गया था. उसकी करतूतों से मशीन बंद हो गई, क्योंकि इन कागजों का साइज नोटों से अलग था. इसके बाद झेंग नाम का यह शख्स दूसरे एटीएम में गया, ताकि चेक कर सके कि उसका बैंलेंस बढ़ गया है या नहीं. जांच के बाद पुलिस ने झेंग को गिरफ्तार कर लिया. चीन में नरक धन या hell money की अवधारणा सदियों पुरानी है. 20वीं सदी की शुरुआत में यह बैंक नोटों के रूप में सामने आई. इसका नोटों की तरह इस्तेमाल अवैध है.