'चेतन का घर' नाम से दिल्ली मेट्रो में जुड़ा नया स्टेशन? अंदर चिपकी दिखी पर्ची, जानिए क्या है माजरा
दिल्ली मेट्रो के चर्चे हर ओर होते रहते हैं. सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक इसके किस्से फेमस हो चुके हैं. कभी मारपीट तो कभी बहस और कभी-कभी तो इसमें लाइव रोमांस भी लोगों को नजर आ जाता है. पर इन दिनों मेट्रो के अंदर एक और अनोखी चीज देखने को मिली जिसकी फोटो वायरल (Chetan ka Ghar Delhi Metro photo) होने लगी. इस तस्वीर को देखकर आप सवाल करेंगे, क्या दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro funny photo) में एक नया स्टेशन जुड़ गया है?
ट्विटर अकाउंट @SaradonLover पर हाल ही में एक फोटो पोस्ट की गयी है जिसमें दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro viral video) के अंदर रूट दिखाने वाला बोर्ड नजर आ रहा है. आपने गौर किया होगा कि प्लेटफॉर्म पर रूट बताने वाले बोर्ड लगे रहते हैं. उसी का छोटा वर्जन मेट्रो के अंदर भी होता है. जिसमें हर स्टेशन के आगे एक गोला बना होता है और उसमें लाइट जलती है. ये लाइट से संकेत देती है कि कौन सा स्टेशन बीत चुती है और कौन सा आने वाला है. इसी बोर्ड पर स्टेशनों के नाम लिखे होते हैं.
वायरल फोटो में किसी ने बोर्ड के साथ छेड़छाड़ की है और येलो लाइन के आखिरी स्टेशन, समयपुर बादली के बाद अपने नाम की पर्ची चिपका दी है. इसपर लिखा है ‘चेतन का घर’. वैसे तो आप देखकर समझ ही गए होंगे कि ये मजाक में की गई हरकत है, पर कुछ लोग कंफ्यूज भी हो सकते हैं इसलिए साफ तौर पर बता दें कि ये असल में किसी स्टेशन का नाम नहीं है और ना ही कोई ऐसा स्टेशन मेट्रो में जोड़ा गया है. ये सिर्फ मस्ती में की गई हरकत है.
इस फोटो को कई अलग-अलग अकाउंट्स से भी शेयर किया गया है. लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक ने कहा- मुझे भी जाना है चेतन के घर. वहीं कुछ लोग तो लेखक चेतन भगत को टैग कर बोल रहे हैं कि क्या ये उनके घर का मेट्रो स्टेशन है. वहीं कई लोग उन्हें घर पर बुलाने के लिए गुजारिश कर रहे हैं. क्या आप ‘चेतन के घर’ जाना चाहेंगे?