मोहल्ले में बदनाम थी 'नंगी पड़ोसन', सालों बाद खुली असलियत तो महिला रह गई हैरान
कई बार इंसान को पता भी नहीं होता है और वो हादसे का शिकार हो जाता है. ऐसा हादसा जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपने साथ हुई ऐसी ही घटना शेयर की. बीते कई सालों से उसने नोटिस किया था कि उसके मोहल्ले वाले उसे घूर कर देखा करते हैं. उसे इसकी वजह पता नहीं थी. लेकिन जब असलियत खुली तो वो शर्म से पानी-पानी हो गई. उसने कभी सोचा भी नहीं था कि मोहल्ले में उसकी इमेज नंगी पड़ोसन की है.
अमेरिका के जॉर्जिया में रहने वाली मेग नील ने सोशल मीडिया पर लोगों को अपने साथ हुए इस घटना के बारे में बताया. मेग जिस कॉलोनी में रहती थी, वहां के लोग उसे काफी अजीब लगते थे. वो जब भी घर से बाहर निकलती थी, हर कोई उसे घूरने लगता था. मेग को समझ ही नहीं आता क्यों है? जब उसे इसके पीछे का कारण पता चला तो वो हैरान रह गई. दरअसल, मेग के घर में एक खिड़की थी. उसके ठीक सामने एक पेड़ था. मेग को लगता था कि पेड़ के कारण कोई उसके घर के अंदर देख नहीं सकता. जबकि असलियत कुछ और ही थी.
मेग अक्सर नहाने के बाद बाथरूम से बिना कपड़ों के ही बाहर निकलती थी. कमरे में आने के बाद वो कपड़े पहनती थी. लेकिन इस दौरान इतने सालों से हर कोई उसे बिना कपड़ों के देख रहा था. मेग को मोहल्ले वाले नंगी पड़ोसन बुलाते थे. मेग ने इस नाम को सुना था लेकिन है, इसकी जानकारी मेग को नहीं थी. हाल ही में ये असलियत मेग के सामने आई. मेग ने वीडियो बनाकर इसकी जानकारी सबको दी.
मेग ने बताया कि उसने इतने सालों से अपने पड़ोसियों को मुफ्त का इंटरटेनमेंट दिया था. सारे पड़ोसियों के लिए मेग नंगी पड़ोसन थी. न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में मेग ने बताया कि इस घर के बगल में रहने वाले शख्स ने जानकारी दी. लेकिन डेढ़ साल से हर कोई उसे नंगा देख रहा था. शख्स ने बताया कि रात को उसके घर के अंदर का नजारा पूरा मोहल्ला देखता है. जब वो नहाकर निकलती है तो पड़ोसी उसके घर के अंदर झांकते हैं. मेग का दर्द सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.