वाराणसी में चार मासूमों के साथ कुकर्म की वारदात, आरोपित गिरफ्तार, पुलिस पर भी गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बड़े धार्मिक मंच से जुड़े व्यक्ति पर मासूम बच्चों के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मकदमा दर्ज किया गया है. लंका थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित सुनील शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. बड़ी बात यह है कि इस केस में पुलिस ने जमकर लेटलतीफी की लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.
जानकारी के मुताबिक अस्सी घाट पर सुबह-ऐ-बनारस संस्था के मुख्य सदस्य सुनील शुक्ला के ऊपर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. यह आरोप सुनील के घर में काम करने वाली नौकरानी ने लगाया है. नौकरानी का आरोप है कि आरोपी ने 10 वर्ष के बच्चे समेत 4 बच्चों के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया है. इस घिनौनी हरकत के खिलाफ स्थानीय समाजसेवी महिला ने पीड़ित मासूम के मां के साथ पुलिस थाने पर पहुंच मुकदमा दर्ज करवाया है.
आरोप है कि बीते 20 जून को आरोपित सुनील बच्चों को अपने घर कॉपी और किताब का लालच देकर बुलाया था. अपने मकान के दूसरे मंजिल के कमरें में ले गया, सभी बच्चों की नंगी तस्वीर ली इसके बाद अश्लील हरकत की. पीड़ित चारों बच्चे 10 से 12 वर्ष के हैं. इन बच्चों में आरोपित सुनील शुक्ला के घर में काम करने वाली नौकरानी का बच्चा भी शामिल था, जिसने अपने मां से पूरी कहानी बताई. लोक लज्जा के कारण परिवार चुप बैठा था लेकिन नगवा की रहने वाली एक समाजसेविका को जब इस मामले की जानकारी हुई तो वो बच्चों और परिवार के साथ थाने पर पहुंच कर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी.
शिकायतकर्ता के आरोप के बाद पुलिस उसे लंका और भेलूपुर थाना दौड़ती रही लेकिन जब देर शाम मीडिया के सामने यह मामला आया तो लंका पुलिस ने फौरन आरोपित सुनील शुक्ला को गिरफ्तार की और अप्राकृतिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया.