सिरफिरे आशिक ने लड़की के घर में लगाई आग, बाल-बाल बचा परिवार, CCTV में कैद हुई घटना
हरियाणा के गुरुग्राम के फारुखनगर से एक दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में अपने साथियों से लड़की के घर पर पेट्रोल डालकर आग लगवा दी. आरोपियों ने वारदात को उसे वक्त अंजाम दिया, जब पूरा परिवार घर के अंदर मौजूद था. गनीमत यह रही की आग लगते ही पड़ोस के लोगों ने आग को बुझाने का काम किया और इस वजह से परिवार सुरक्षित घर से बाहर आ सका.
दरअसल, मामला गुरुग्राम के फारूखनगर में 19 जुलाई की सुबह 3 बजे का है. जब पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था. तभी दो युवक बाइक पर आए और घर के गेट पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. गनीमत ये रही कि परिजनों को आग लगने की सूचना समय रहते मिल गई और पड़ोसियों की मदद से लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जब इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया. परिजनों ने यह बताया कि यह वही सरफिरा आशिक के साथी हैं, जो युवती को पहले भी जांच से मारने की धमकी दे चुका है.
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया की मानें तो आरोपियों ने बीती 19 जुलाई की रात तकरीबन 3 बजे पूरी वारदात को अंजाम दिया है. सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान की जा रही है. गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में एक के बाद सिरफिरे आशिक और एक तरफा प्यार करने वाले मजनूं लड़कियों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा गांव में एक सरफिरे आशिक ने लड़की को चाकू से गौदकर मार दिया था. फिलहाल, पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है