कितनी तरह का होता है होम लोन, कौन सा लोन है सबसे फायदेमंद, कितने Home Loan ले सकते हैं आप?
अपना खुद का घर बनाने या खरीदने का हर किसी का सपना होता है. लेकिन इस महंगाई के दौर में घर बनाने के लिए प्लॉट से लेकर बिल्डिंग मटेरियल तक सबकुछ इतना महंगा हो गया है कि अपनी इनकम के दम पर घर बनवाना आसान काम नहीं है. वहीं बना बनाया घर खरीदने के लिए भी आपको एकसाथ बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत होती है. ऐसे में होम लोन आपके काफी काम आ सकता है. वर्तमान में सभी बैंक कस्टमर्स को कई तरह के होम लोन की सुविधा दे रहे हैं.
अगर आप भी होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि होम लोन कितने प्रकार के होते हैं. वहीं उनमें से कौन सा लोन आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. इन सवालों के जवाब देने के साथ हम यहां आपको यह भी बता रहे हैं कि आप कितने होम लोन ले सकते हैं.
मुख्य रूप से 2 तरह के होम लोन ही ज्यादा चलन में है. इनमें पहला है घर खरीदने के लिए लिया जाने वाला होम परचेज लोन और दूसरा है घर बनवाने के लिए लिया जाने वाला होम कन्स्ट्रक्शन लोन. इसके अलावा अगर आप अपने पुराने घर का रेनोवेशन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी होम इम्प्रूवमेंट लोन ले सकते हैं. वहीं अपने मौजूदा घर को और बड़ा बनाने के लिए होम एक्सटेंशन लोन लिया जा सकता है. इसी तरह घर बनवाने के लिए प्लॉट खरीदने के लिए लिया जाने वाला लोन लैंड परचेज लोन कहलाता है.
अगर आप होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप ऊपर दिए गए इन लोन में से अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार किसी को भी चुन सकते हैं. हालांकि, इन पर चुकाए जाने वाले ब्याज की दरें विभिन्न बैंकों में अलग-अलग हो सकती है. होम लोन की ब्याज दर आप अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाकर या ऑनलाइन भी पता कर सकते हैं
आमतौर पर सब लोग एक ही होम लोन लेते हैं लेकिन कुछ मामलों में आपको डबल होम लोन भी मिल सकता है. हालांकि, इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर मजबूत होना जरूरी है. अगर आपकी इनकम अच्छी है तो बैंक आपकी भुगतान क्षमता के आधार पर आपको दूसरा होम लोन भी जारी कर सकते हैं. इसके अलावा आप परिवार के किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर जॉइंट होम लोन भी ले सकते हैं.