Love Bite के चक्कर में हुआ हादसा, रोमांस के वक्त प्रेमिका ने गले में काटा, पल भर में हो गई प्रेमी की मौत
रोमांस के वक्त कपल अक्सर भावनाओं में बह जाते हैं कि ऐसी हरकतें कर जाते हैं जो हादसों को जन्म दे देते हैं. ऐसा ही एक युवक के साथ मेक्सिको में हुआ. वो और उसकी गर्लफ्रेंड रोमांस कर रहे थे जब गर्लफ्रेंड ने उसकी गर्दन पर जोर से काट लिया. कहने को तो वो लव बाइट था, यानी प्रेम करने के दौरान काटना पर प्यार जताने के इस तरीके की वजह से बॉयफ्रेंड मौत (Boyfriend dead due to hickey) के मुंह में पहुंच गया.
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों मेक्सिको (Mexico boy killed due to love bite) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर जुलियो मासियास गॉन्जालेज (Julio Macias Gonzalez) नाम के एक 17 साल के युवक के खूब चर्चे हैं जिसकी मौत 2016 में हो गई थी. इजतापलापा के रहने वाले जुलियो का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद बता रहा है कि उसकी मौत कैसे हुई है. वो अपने माता-पिता के साथ डिनर कर रहा था, जब अचानक उसकी मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक 25 अगस्त 2016 को जुलियो अपनी 24 साल की गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस कर रहा था. तब उसकी गर्लफ्रेंड ने गर्दन पर हिक्की दे दी, यानी गर्दन पर तेजी से काट दिया. जुलियो को लगा कि हिक्की तो प्रेमियों के बीच आम बात होती है, इसलिए उसने उसकी ओर ध्यान ही नहीं दिया. पर वो नहीं जानता था कि उसके केस में मामला गंभीर होने वाला है. पूरा दिन साथ बिताने के बाद दोनों लड़के के घर, उसके माता-पिता के साथ डिनर करने चले गए. अचानक युवक बेहोश हो गया और जमीन पर गिर गया. जमीन पर गिरते हुए उसका शरीर एंठने लगा.
उसके माता-पिता ने तुरंत ही एंबुलेंस को बुलाया और अस्पताल लेकर गए. पैरामेडिक्स भले ही वक्त पर आ गए थे पर लड़के की जान नहीं बच पाई. जब लड़के की जांच हुई, तो पता चला कि उसकी मौत लव बाइट की वजह से हुई है. जैसा हमने पहले बताया कि लाव बाइट का अर्थ होता है कि गले पर दांतों से इतनी तेज काटना कि चमड़ी के अंदर खून की धमनियां फट जाएं जिससे वहां खून का थक्का जम जाता है. जुलियो के मामले में खून का थक्का ऐसा जमा कि उसके दिमाग में भी क्लॉटिंग हो गई. उसके कारण दिमाग में भी खून की धमनियां फट गईं. मां-बाप ने उस वक्त उसी लड़की को बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था.