OMG: डॉक्टरों ने किया चमत्कार, एक साथ बदल दिया हार्ट, लिवर और किडनी; जानिए कैसे हुआ संभव?
हम सबने अंगों के ट्रांसप्लांट के बारे में सुना है. जब अंग काम करना बंद कर दें तो ऐसी नौबत आती है. इसमें काफी खर्च आता है. सिर्फ दिल प्रत्यारोपण में ही लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं. घंटों की मशक्कत के बाद पेशेवर डॉक्टरों की टीम इस प्रक्रिया को पूरी करती है. अब तक 2 अंगों के एक साथ ट्रांसप्लांट की कई खबरें सामने आई हैं, लेकिन अमेरिका में डॉक्टरों ने चमत्कार कर दिखाया. उन्होंने एक ही शख्स के हार्ट, लिवर और किडनी एक साथ बदल दिए.
कैलिफोर्निया के डॉक्टरों ने यह कारनामा किया है. डेली मेल के मुताबिक,वैलेंस सैम्स सीनियर नाम के एक शख्स को सारकॉइडोसिस नाम की बीमारी थी, जिसकी वजह से उनको कई सारी दिक्कतें होने लगीं. निद्रा, थकान, एनर्जी की कमी, वजन अचानक घटना, गठिया और घुटनों में सूजन जैसी समस्याएं परेशान करने लगीं. हार्ट समेत कई अंगों पर इसका सीधा असर हुआ. कई वर्षों तक इलाज चला और अंतत: उनके हार्ट, लिवर और किडनी में दिक्कतें आईं. डॉक्टरों ने एक के बाद एक तीनों के ट्रांसप्लांट की बात कही.
सैम्स के किडनी सर्जन डॉ. जस्टिन स्टेगेर्डा ने कहा, इस साल की शुरुआत में पता चला कि उनके अंग ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. तब से वे दवाओं पर ही निर्भर थे. उनका बेटा दिनरात पिता की सेवा में लगा हुआ था. वह एक नर्स की तरह लगा रहा. आखिरकार डॉक्टरों की टीम ने तय किया कि अलग अलग अंगों का प्रत्यारोपण संभव नहीं. तो एक बार तीनों अंगों का एक साथ प्रत्यारोपण करके देखते हैं. हमारे लिए यह बहुत मुश्किल समय था. इसके अलावा और कोई चारा नहीं था क्योंकि सैम्स की तबीयत लगातार खराब होती जा रही थी.
सीडर्स-सिनाई ट्रांसप्लांट सेंटर के निदेशक आइरीन किम ने कहा, अगर दिल ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा तो यह लिवर में कंजेस्टिव हेपेटोपैथी का कारण बन सकता है. इससे लिवर को स्थायी नुकसान होता है और फिर यह किडनी पर भी तनाव पैदा कर सकता है. सैम्स के साथ भी यही हुआ था. आखिरकार हमने मिलकर तय किया कि एक साथ तीनों अंगों का ट्रांसप्लांट करेंगे. 15 डॉक्टरों की टीम ने 20 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद हम सफल रहे. यह एक दुर्लभ ऑपरेशन था. इस ऑपरेशन में कई विभागों के डॉक्टर शामिल थे.