पिंक बिकिनी पहने दिखा लड़का, हाथ में प्लास्टिक टांगे आया नजर, लोगों ने बताया Urfi Jawed का बड़ा भाई
आज के समय में फैशन की परिभाषा बदल गई है. पहले इंसान वही पहनता था, जो उनकी बॉडी की शोभा बढ़ाता था. लेकिन अब लोग कुछ भी उटपटांग कपड़े फैशन का नाम लेकर पहन लेते हैं. ना सिर्फ सेलिब्रिटीज ऐसा करते हैं, बल्कि अब तो आम लोग भी ऐसे कपड़े पहने नजर आते हैं कि उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है. कभी कोई बोरे की ड्रेस पहनकर स्पॉट होता है तो कभी कटे-फ़टे कपड़े.
कुछ समय पहले जैसे ही टॉर्न जीन्स का फैशन आया था, हमारे बुजुर्गों ने अपना माथा ठोंक लिया था. उनके मुताबिक़, ये जीन्स सिर्फ फाड़ दी गई है और उसे बेहद ज्यादा प्राइस लगाकर बेचा जा रहा है. भले ही आज की जेनेरेशन को ये लेटेस्ट फैशन लगे, लेकिन हमारे बुजुर्गों को तो ये बकवास ही लगता है. लेकिन अब फटी जीन्स के ट्रेंड से भी काफी आगे लोग चले गए हैं. अब तो लोग ऐसे कपड़े पहने स्पॉट होते हैं कि उन्हें देखकर सिर्फ हैरानी होती है.
बिकिनी को पहले सिर्फ समुद्र में या पूल में नहाते हुए लड़कियां पहनती थी. वो भी काफी रेयर ही स्पॉट होती थीं. कभी किसी सेलेब को इन कपड़ों में स्पॉट किया जाता था तो उसी में बवाल हो जाता था. हालांकि, समय के साथ कई लड़कियां अब बिकिनी पहनने लगी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया. बिजी सड़क पर एक लड़के को बिकिनी पहनकर सामान लाते देखा गया.
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस शख्स का वीडियो शेयर किया गया. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया कि देश बदल रहा है. लड़के के हाथ में एक झोला भी नजर आया. बिकिनी पहने लड़के को लोग घूरते नजर आए. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया कि इसे कहते हैं बराबरी. वहीं एक ने लिखा कि अगर लड़की यही काम करती तो उसकी आजादी थी. अब लड़के ने की तो सब मजाक बना रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये तो उर्फी जावेद का बड़ा भाई है. फिलहाल इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. साभार न्यूज १८