जंगल के बीच थे प्रेमी युगल, युवकों ने की बदसलूकी...Video बनाकर किया Viral
बिहार के जमुई जिले में एक प्रेमी जोड़ी को पहाड़ और जंगल के बीच घूमना काफी महंगा पड़ गया. दरअसल जंगल में घूम रहे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के साथ इलाके के कुछ युवकों ने बदसलूकी की और उनका वीडियो भी बना लिया. वहीं युवकों ने प्रेमी जोड़े के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. दरअसल यह पूरा मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना इलाके के कोहबरवा जंगल का है, जहां पहाड़ी के जंगल में प्यार का इजहार करते प्रेमी जोड़े को कुछ स्थानीय युवकों ने देख लिया. फिर युवकों ने प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी की.
बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय प्रेमी गुड्डु रविदास लक्ष्मीपुर थाना इलाका के ककनचौर गांव का है रहने वाला है जबकि प्रेमिका भी पास के ही गांव की रहने वाली बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम पहाड़ के जंगल में प्रेमी युगल सुनसान में झाड़ी के बीच बैठकर कर बातचीत कर रहे थे. तभी युवकों की नजर इस प्रेमी जोड़े पर पड़ी गई. फिर क्या युवकों को देख प्रेमी-प्रेमिका भागने लगे, लेकिन युवकों ने दोनो को खदेड़ कर पकड़ लिया और उन्हें खूब परेशान किया.
जानकारी के अनुसार युवक और युवती के बीच दो वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा है. शनिवार को प्रेमी अपनी प्रेमिका को बाइक से घुमाने के लिए लक्ष्मीपुर के गंगटा जंगल लेकर गया था. जंगल में प्रेमी जोड़ा सुनसान पर जगह बैठकर बातचीत कर रहे थे. तभी कुछ युवकों की नजर इस प्रेमी जोड़े पर पड़ गयी. इसके बाद युवकों ने प्रेमी युगल के साथ मारपीट की और धमकी भी देने लगे. इस दौरान युवकों ने प्रेमी जोड़े के शादी करने की बात की और दोनों को खूब गाली दी. हालांकि प्रेमी युवक ने माफी भी मांगी. लेकिन, युवकों ने उनकी एक न मानी.
प्रेमी युवकों से कहता रहा कि जो करना है मुझे करो मेरी प्रेमिका को कुछ मत कहो. इस दौरान प्रेमी जोड़े के द्वारा रहम की भीख भी मांगी गई. युवती के चेहरे पर जो मास्क लगा रखा था उसे भी युवकों द्वारा हटावाया जा रहा है, जो वीडियो में साफ दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले का इलाके में चर्चा जोरों पर है. इस मामले में एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है, जिसमें युवक और युवती के साथ कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बदसलूकी की गई है. अगर पीड़ित पुलिस को आवेदन देता है तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, फिर भी अगर ऐसा नहीं होता है तो पुलिस खुद एक्शन लेगी, जिनकी पहचान कर बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.